CUET की परीक्षा 21 मई से 31 मई तक अलग-अलग स्लॉट में होगी
कॉमन युनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट यानी CUET की परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ऑर्गेनाइज कराती है।इस परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को DU सहित अच्छे कॉलेजों में दाखिला का अवसर मिलता है। इस आलेख में इसकी तैयारियों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे हैं पाण्डेय कॉन्सेप्ट क्लासेस ऑफ़ मैथमेटिक्स, जमशेदपुर के प्रबंधक और ग्लोबल एक्सीलेंस टीचिंग अवार्ड विनर जेके पाण्डेय।
वे बताते हैं कि इसकी तैयारी और इस में सफल होने के लिए एक बेहतर स्ट्रेटजी बनाने की आवश्यकता है।सबसे पहले सिलेबस और प्रश्न पत्र प्रारूप को अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए और स्टडी प्लान के साथ साथ स्टडी नोट्स बनाएं। इस साल यह परीक्षा 21 मई से 31 मई तक अलग अलग स्लॉट में होगी। इस परीक्षा में 13 लैंग्वेज में से एक लैंग्वेज के साथ दो मुख्य विषय और सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी।
परीक्षा में गलत ज़बाब पर निगेटिव मार्किंग भी होगी
लैंग्वेज की परीक्षा में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे 40 प्रश्न के जवाब देने होंगे और इसके लिए 200मार्क्स निर्धारित है। इसी प्रकार मुख्य दो चयनित विषयो में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें 40 प्रश्न के जवाब देने होंगे और इसके लिए 200 मार्क्स होंगे तथा सामान्य ज्ञान की परीक्षा में कुल 75 प्रश्न होंगे,जिसमे 60 प्रश्नों के जबाब देने होगें और इसके लिए 300 मार्क्स निर्धारित है।किसी भी अच्छे कॉलेज के लिए कम से कम 300 से 400 मार्क्स लाने होंगे। परीक्षा में गलत ज़बाब पर निगेटिव मार्किंग भी होगी।
रोजाना अंग्रेजी और हिन्दी अखबार पढ़ने की आदत अपनी दिनचर्या में शामिल करें
श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि उपरोक्त पैटर्न पर ध्यान देते हुए विद्यार्थियों को अपनी स्ट्रेटजी प्लान बनानी चाहिए।अभी तुरंत बोर्ड परीक्षाएं खत्म हुई हैं और सारे छात्रों का कॉन्सेप्ट क्लियर है, अतः इन दिनों में समान्यज्ञान और लैंग्वेज पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। परीक्षार्थियों को हमेशा मौक टेस्ट देनी चाहिए, जिससे आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र हल कर लेनी चाहिए। बहुत सारे अच्छे-अच्छे सैंपल पेपर बाज़ार में उपलब्ध हैं. उन्हें लेकर इसको हल करें। रोजाना अंग्रेजी और हिन्दी अखबार पढ़ने की आदत अपनी दिनचर्या में शामिल करें. इससे आपको सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हल करने में और भाषा पर पकड़ मे सहूलियत होगी।
तैयारी के साथ हेल्थ पर भी ध्यान दें
तैयारी के साथ हेल्थ पर भी ध्यान दें। रोज 8 से 10 ग्लास पानी पीयें और थोड़ी एक्सरसाइज करें। ज्यादा दिक्कत होने पर किसी एक्सपर्ट से बात कर अपनी समस्या हल करें। याद रखें कि किसी कारणवश आपकी बोर्ड परीक्षा में मार्क्स कम भी आ जाए, तब भी आप CUET की परीक्षा क्लियर कर DU सहित अन्य टॉप कॉलेजों में दाखिला का अवसर प्राप्त कर अपने सपनो को साकार कर सकते हैं।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!