लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, महाविद्यालय का होगा कायाकल्प
एलबीएसएम कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक शनिवार को संपन्न हुई, जिसमें साइकिल स्टैंड, बाउंड्री वाल की मरम्मत, दो बड़े कमरे का निर्माण, बॉलीबाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, तीन गार्डन, हेल्प डेस्क, खुला स्टेज, ऑडिटोरियम में फाल्स सेलिंग, स्पोर्ट्स, कल्चर हेतु सामग्री की खरीदारी, कम्युटर, लैपटॉप, टेबल, चेयर आदि की खरीदारी पर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा स्वीकृति दी गई।
म्यूजिक व स्पोर्ट्स शिक्षक के लिए प्रस्ताव
बैठक में सदस्य बिमल जालान ने बीबीए के छात्रों के लिए अपने स्तर से 5 कंप्यूटर देने की घोषणा की। म्यूजिक, स्पोर्ट्स शिक्षक के लिए प्रस्ताव भेजने पर विचार किया गया तथा उपयोगी एमओयू करने पर सहमति बनी। डॉ. एसपी शुक्ला ने सप्ताह में एक दिन नि:शुल्क स्पोकन क्लास लेने की इच्छा जताई जिसे सभी ने सराहा। सदस्य हसन इमाम मलिक ने स्पोर्ट्स हेतु बनने वाले ग्राउंड में हरसंभव मदद करने की बात कही। सदस्यों ने महाविद्यालय के विकास हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु कॉलेज का निरीक्षण किया। इससे पहले अध्यक्ष की अनुमति से सचिव सह प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार झा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें-छात्र- छात्राओं के लिए अच्छी ख़बर, फरवरी से खुल जाएंगे सारे स्कूल
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रो. सुसारी हेम्बरम,मेम्बर सचिव डॉ अशोक कुमार झा, पूर्व प्राचार्य डॉ अमर सिंह, डॉ. एसपी शुक्ला,एलमुनाई अध्यक्ष बिमल जालान, स्पोर्ट्स जगत की जानी-मानी हस्ती हसन इमाम मलिक, जाने-माने उधोगपति एवं झारखंड फ़िल्म उद्योग के नंद कुमार सिंह, एनएमएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक मनीष कुमार झा, रूसा समन्वयक प्रो. विनय कुमार गुप्ता, डॉ. अजेय वर्मा, प्रो. बिनोद कुमार, प्रो अरविंद पंडित, प्रो. पुरुषोत्तम प्रसाद, सौरभ वर्मा, मिहिर डे आदि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!