शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश
जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा कार्यालय सभागार में सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मध्याह्न भोजन में नामांकित छात्रों के औसत अच्छादन में वृद्धि के लिए “दिनचर्या” अभियान की प्रखण्डवार समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
किचन शेड मरम्मत एवं सुदृढीकरण की समीक्षा
बैठक में किचन शेड मरम्मत एवं सुदृढीकरण की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मरम्मत के कार्य में प्रगति लाने और जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य जाँच को लेकर भी चर्चा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर शत-प्रतिशत स्वास्थ्य जाँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (एन आई एल पी) के तहत वर्ष 2023-24 के लिए लेखन एवं अंकगणित सभी चिन्हित विद्यालयों में असाक्षरों का दिनांक 20 सितंबर, 2023 को FLANT (Foundationl Literacy and Numeracy Assessment Test) का सफल आयोजन करने और प्रत्येक प्रखण्ड में 24 सितम्बर, 2023 तक 500 असाक्षर का पंजीकरण उल्लास एप में करने का निर्देश दिया गया।
Jamshedpur : JEMCO आजाद बस्ती में चापानल ख़राब है कई दिनों से, मरम्मत की मांग J.N.A.C से
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!