परीक्षा केंद्र जे सी हाई स्कूल, घाटशिला पर आयोजित होगी परीक्षा
42 बच्चों ने फ़ेलोशिप के लिए किया था आवेदन
वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप के तीसरे वर्ष 2022 के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई, दिन रविवार को जे सी हाई स्कूल, घाटशिला में आयोजित होगी। घाटशिला अनुमंडल के बहरागोडा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया व गुड़ाबांधा प्रखंडों के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से इस वर्ष 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 42 बच्चों ने फ़ेलोशिप के लिए आवेदन किया था।
प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा दो पालियों मे आयोजित होगी
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप एवं वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय का संचालन सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के तरुण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा दो पालियों मे आयोजित होगी, पहली पारी में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बच्चे विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान की वस्तुनिष्ठ परीक्षा में शामिल होंगे, वही दूसरी पारी में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक सामान्य ज्ञान व व्यक्तित्व मनोविज्ञान पर आधारित लिखित परीक्षा में भाग लेंगे।
परीक्षा में सफल बच्चे 7 अगस्त को होने वाले साक्षात्कार परीक्षा में ले सकेंगे भाग
प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल बच्चे 07 अगस्त को आयोजित साक्षात्कार परीक्षा में भाग ले सकेंगे। फ़ेलोशिप परीक्षा व बच्चों के पारिवारिक आर्थिक सामाजिक पृष्ठभूमि के विश्लेषण के माध्यम से पांच बच्चों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा। जिन्हें इण्टर से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई में लगातार सहयोग व मार्गदर्शन करने की संस्था की कोशिश होगी, ताकि सुविधावंचित पृष्ठभूमि से आने वाले प्रतिभावान बच्चे अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में निर्बाध प्रयास कर सके।
Talk show: Knock Knock Let’s Talk | Episode 02 | Mashal News
वीर शहीदों की विरासत से बच्चों व युवाओं को प्रेरित करने हेतु यह एक पहल ‘निश्चय’ की-तरुण कुमार
गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा जी एवं देश के नाम अपनी शहादत देने वाले समस्त वीर शहीदों की अमर विरासत से बच्चों एवं युवाओं को प्रेरित करने हेतु अनोखी सामाजिक पहल वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप एवं वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय का संचालन सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है। अभियान के माध्यम से फिलहाल 11 बच्चे पढ़ाई कर रहे है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!