मनाया राज्य स्तरीय प्रतिवाद दिवस
साकची गोल चक्कर पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित बिहार व उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन(AIDYO) एवं ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन(AIDSO) के आह्वान पर आज 28 जनवरी को राज्यस्तरीय प्रतिवाद दिवस मनाया गया।
बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन
मौके पर युवा संगठन AIDYO के राज्य अध्यक्ष सुशांत सरकार एवं छात्र संगठन AIDSO के प्रदेश सचिव समर महतो की अगुआई में पुतला दहन कार्यक्रम में जमशेदपुर और आदित्यपुर के छात्र-युवा भारी संख्या में उपस्थित होकर आरआरबी और एनटीपीसी के छात्रों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किए। मौके पर मजदूर संगठन AIUTUC के नेता विष्णु देव गिरि ने छात्र युवाओं को संबोधित किया।
केंद्र सरकार छात्रों व नौजवानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है- सुशांत
AIDYO के प्रदेश अध्यक्ष सुशांत सरकार ने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने के साथ सत्ता में आई ,परंतु इसके विपरीत न तो दो करोड़ रोजगार का सृजन हुआ और न ही जो नियुक्ति प्रक्रिया जारी थी उसे 3 साल तक में पूरा किया जा सका है। केंद्र सरकार सरकारी संस्थाओं का लगातार निजीकरण कर, देश की संपत्तियों को बेचकर देश के छात्रों व नौजवानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। केंद्र की सरकार नौजवानों को पकौड़ा बेचने और राज्य की सरकार अंडा-मुर्गी बेचने का सलाह दे रही है। छात्रों ने महंगी फीस देकर के उच्च शिक्षा किस उद्देश्य से हासिल की थी।
देश के हजारों लाखों छात्र हताश व निराश हैं- समर महतो
AIDSO के समर महतो ने कहा कि जिस प्रकार से आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा परिणाम में अनियमितता बरती गई है। साथ ही 2019 में लिए गए आवेदन के लिए अब तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाने से, देश के हजारों लाखों छात्र हताश और निराश है। जिस प्रकार से बिहार और यूपी के आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गई है। यह कहीं से भी उचित नहीं है।
यह भी पढ़ें-नौकरी तलाशते छात्र कैसे-कैसे संघर्ष और चुनौतियों से जूझ रहे हैं.
पुलिसिया दमन करने वालों पर उचित कार्रवाई की मांग
AIDSO के जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता ने कहा कि संगठन छात्रों युवाओं के सुनहरे भविष्य और उनके अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार की दोहरी नीति और रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को ठगने का काम कर रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द पुलिसिया दमन करने वाले अधिकारियों पर उचित कार्यवाही करने, सही समय पर परीक्षा का आयोजन और परीक्षा परिणाम जारी करने और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के वार्षिक कैलेंडर को जारी करने की मांग की।
आज के पुतला दहन कार्यक्रम में युवा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष पतित पावन, रूपा सरकार एवं विशाल कुमार(विक्की), बलराम बेरा, संदीप कुमार गौतम महतो सहित छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार, जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम झा, नगर सचिव सविता सोरेन, नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद बबीता सोरेन सरायकेला जिला सचिव मंडल के अमन कुमार सिंह एवं कई सदस्य उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!