
जैक की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया. जमशेदपुर के विष्टुपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल का छात्र अभिजीत कुमार शर्मा ने 500 में 490 अंक लाकर जैक बोर्ड का झारखंड टॉपर बनने को गौरव हासिल किया है. स्कूल के प्रचार्य पंकज कुमार साहा ने बताया कि पढ़ने में मेघावी अभिजीत से हमें बहुत उम्मीदें थी. वह उम्मीदों पर खरा उतरा है. गणित और हिंदी में 100 में 100, विज्ञान में 100 में 99 अंक हासिल किया है. कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 निवासी अभिजीत ने झारखंड टॉपर बनकर शहर का नाम रौशन किया है.
पूर्वी सिंहभूम में 94.85 प्रतिशत विद्यार्थी हुये पास
पूर्वी सिंहभूम जिले से जैक की ओर से आयोजित 10वीं की परीक्षा में कुल 22450 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 21832 बच्चे पास कर गये हैं. इसमें 10,729 छात्र एवं 11,721 छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुये थे. 12,350 बच्चे फर्स्ट डिविजन, 7013 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन और 1345 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुये. पूर्वी सिंहभूम में 94.85 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुये.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता
जैक बोर्ड का झारखंड टॉपर अभिजीत कुमार शर्मा ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है, लेकिन उसका सपना आईएस आईएएस बनने का है. परीक्षा के पहले वह नियमित पढ़ाई करता था. प्री बोर्ड में उसके अंक अच्छे आए थे. इस कारण से उसे उम्मीद थी कि वह अच्छे अंकों से पास करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद वह जब स्कूल पहुंचा तब उसे पता चला कि वह झारखंड टॉपर है. यह सुनकर उसे विश्वासन नहीं हो रहा था. आगे भी वह कड़ी मेहनत से पढ़ाई जारी रखेगा. उसने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!