यूनिवर्सिटी ने यूजीसी का 2(f) का दर्जा प्राप्त किया, अधिसूचना शीघ्र
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट की तीसरी बैठक सोमवार को संपन्न हुई। यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैंपस के कॉन्फ्रेंस हॉल में अपराह्न 02.00 बजे से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता ने की। कुलपति ने कुलसचिव डॉ. अविनाश कुमार सिंह और वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद के पदभार ग्रहण करने के बाद सदन की बैठक में उन्हें औपचारिक बधाई दी। सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि पिछली बैठक के निर्णयों के आधार पर सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
इसके बाद उन्होंने सर्वप्रथम सिदगोड़ा कैंपस की तकनीकी जरूरतों को सामने रखा। इसके अन्तर्गत सिदगोड़ा कैंपस के आइसीटी कार्यों को शीघ्र पूरा करने करने संबंधी निर्णय लिये गये। सदन के सदस्यों ने 2(f) का दर्जा मिलने की कुलपति की घोषणा का स्वागत किया।
एक मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान के रूप में अब इंटरनेशनल एक्सपोजर मिल पाएगा
“यूजीसी की 2(f) का दर्जा प्राप्त करने के बाद यूनिवर्सिटी अब एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआइयू) का हिस्सा बन पाएगी। एक मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान के रूप में अब इंटरनेशनल एक्सपोजर मिल पाएगा। अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से हम सीधे सीधे एमओयू कर पाएंगे। एनइपी – 2020 के विजन में संस्थानों के अंतरराष्ट्रीयकरण और वैश्विक मानदंडों के अनुकूल बनाना शामिल है। यह दर्जा हमारे उस स्वप्न को साकार करने का आधार प्रदान करेगा। साथ ही आशा है कि शीघ्र ही यूनिवर्सिटी को 12(B) का दर्जा भी प्राप्त हो जायेगा।”– कुलपति
बैठक में कुलपति के अलावे गवर्नर नाॅमिनी प्रो. सतीश्वरप्रसाद सिन्हा, कुलसचिव डॉ. अविनाश कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, कुलानुशासक डॉ. सुधीर कुमार साहू, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद एवं विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान, डॉ. सबीहा युनुस शामिल हुए। सदस्यगण का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने किया।
निर्णय एवं पारित प्रस्ताव
1. पिछली बैठक के निर्णयों की संपुष्टि की गई।
2.सिदगोड़ा कैंपस के फर्निशिंग और आइसीटी कार्य को शीघ्र पूरा करने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
3. महामहिम के आदेशानुसार कुलसचिव और वित्त पदाधिकारी के पदभार ग्रहण करने की संपुष्टि की गई।
4. यूनिवर्सिटी ने यूजीसी के 2(f) का दर्जा प्राप्त कर लिया है, इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी।
6. यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और अधिकारियों के लिए संकल्प के तहत प्राप्त पत्र के आधार पर यात्रा और महंगाई भत्ता की नई दर लागू करने का निर्णय लिया गया।
जमशेदपुर :6 महीने में शुरू होगा फ्लाईओवर का काम,सभी मदरसों को आधुनिक बनाएंगे स्वास्थ्य मंत्री
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!