पटना में गुरु रहमान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा मामले में उन पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु रहमान के कोचिंग सेंटर और उनके कदमकुआं थाना क्षेत्र के कांग्रेस मैदान आवास और कार्यालय पर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।
SSP के अनुसार, 17 जून को एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के द्वारा इनपर यह आरोप है कि इन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर अपनी बातों के जरिए छात्रों को भड़काया है। ट्रेन रोकने और उग्र प्रदर्शन के लिए उन्हें उकसाया है।एक यू्ट्यूब चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘आप ट्रेन रोक सकते हैं, क्योंकि वो आपका भविष्य रोक रहे हैं।
इस बार की क्रांति संपूर्ण क्रांति से भी बड़ी होगी।’ सेना भर्ती के लिए बनायी गयी अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार सहित पूरे देश भर में हिंसा प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान बिहार में उपद्रव और हिंसा भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी आग लगा कर नुकसान पहुंचाया।
रेलवे के अनुसार इस उग्र प्रदर्शन और उपद्रव में रेलवे को 250 से 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों को भड़काने के आरोप में पटना के 6 कोचिंग संस्थानों पर एफ आई आर दर्ज की गयी है। साथ ही उपद्रव के मामले में अब तक पूरे बिहार में 800 से अधिक आपराधिक प्रवृति वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
छापेमारी की सूचना सामने आते ही गुरु रहमान के घर और कोचिंग सेंटर पर स्टूडेंट्स जमा होने लगे हैं। वहां कुछ छात्रों ने भास्कर से कहा, ‘रहमान सर गरीब छात्रों के लिए मसीहा है। उनकी कोई गलती नहीं है हमलोग इकठ्ठा हो रहे हैं। अगर पुलिस गिरफ्तार करेगी तो बड़ा आंदोलन हो जाएगा।’
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!