जमशेदपुर : श्री डी० एन० कमानी उच्च विद्यालय की स्थापना सन् 1953 ई0 में स्थानीय गुजराती समाज के द्वारा अपने पालितों को शिक्षित करने के उद्देश्य से भाशाई अल्पसंख्यक विद्यालय के रूप में की गई । पढ़ाई का माध्यम गुजराती न होने के कारण इसमें गैर गुजराती समाज के बच्चों का नामांकन भी होता था । सन् 1956 में यह पूर्णरूप से उच्च विद्यालय हो गया । 1971 तक यह बालिका विद्यालय था । सन् 1972 में श्रीमान् डी० एन० कमानी महोदय की षिक्षा और समाज सेवा के प्रति रूझान ने इस विद्यालय को सहशिक्षा वाला उच्च विद्यालय छ भोषित करा दिया । उनके सपने को साकार करते हुए आज यह विद्यालय जिले में अपनी पहचान बना चुका है । यह विद्यालय बिष्टुपुर में खरकई लिंक रोड पर स्थित है । इसके बाईं और गोपाल मैदान तथा दाहिने वीमेंस कॉलेज स्थित है।
आज श्री डी एन कमानी हाई स्कूल, बिष्टुपुर की अर्थशास्त्र विषय की वरीय शिक्षिका श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव सोमवार को सेवानिवृत हुईं। इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य, प्रधानाध्यापक वी. एस. त्रिपाठी, रंजना सिंह, गालू गोराई, बिंदु पांड्या एवं अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्हें 32 वर्षों के कार्यकाल के लिए बधाईयां दिया गया एवं सभी ने उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ रहने की कामना की।
also read : बजट से पहले बैंकों ने दिया झटका, आम लोगों की हल्की होंगी जेबें, बदल गए हैं नियम
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!