गीला कचरा हरा रंग, सूखा कचरा नीला रंग
नवोदय आदिवासी प्राथमिक विद्यालय, बाबूडीह के छात्र-छात्राओं ने अपशिष्ट पृथक्करण का पाठ पढ़ा
“स्वच्छता के दो रंग” कार्यक्रम के तहत आज 18 अक्तूबर को नवोदय आदिवासी प्राथमिक विद्यालय, बाबूडीह के छात्र-छात्राओं ने अपशिष्ट पृथक्करण से संबंधित क्रिया-कलाप किया। “स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कचरा मुक्त शहर Garbage Free Cities” के विज़न को प्राप्त करने हेतु आवासन एवं शहरी कार्य मत्रालय, भारत सरकार द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त है। श्रोत पर कचड़े का पृथक्करण एक महत्वपूर्ण घटक है। इस हेतु त्योहारों के मौसम में सभी नागरिकों द्वारा “स्वच्छता का उपहार” देकर श्रोत पर पृथक्करण को और मज़बूत किया जाना है। SBM-U 2.0 के एक वर्ष होने के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने सभी से इस अभियान में शामिल होने की देश की जनता से अपील की है।
व्यवहार में बदलाव और भागीदारी महत्वपूर्ण
इस अभियान द्वारा नागरिकों में जागरूकता पैदा करना, व्यवहार में बदलाव और उनकी भागीदारी महत्वपूर्ण है। इस हेतु 17 से 22 अक्टूबर के बीच आयोजित इस अभियान में “Segregation at Source” कचड़े के पृथक्करण की प्रथा को मज़बूत बनाने पर केंद्रित किया गया है, जिसमें मुख्य है:
- Door-to-Door messaging
- Public Outreach
- 3. Engagement with School Students
- 4.Zero Waste Event/Ban on Single Use Plastic Activities
Galwan Veer the Fighter Ganesh Hansda 23rd Birthday Celebration in Baharagora at Kashafaliya
रजिस्ट्रेशन
उक्त क्रम में सभी विद्यालयों एवं स्वच्छ ब्रांड एम्बसडरों के माध्यम से इस अपशिष्ट पृथक्करण से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों को किया जाना है। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सभी विद्यालय अपना रजिस्ट्रेशन website https://sbmurban.org/ में जाकर Swachhata ke Do Rang #HaraGeelaSukhaNeela में Participate as School पर करना सुनिश्चित करेंगे।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रधानाध्यापक सतनारायण शॉ, अमित कुमार, स्कूल के सारे शिक्षकगण, जमशेदपुर अक्षेस के नगर प्रबंधक, ठोस अपशिष्ट एक्सपर्ट टीम, पर्यवेक्षक आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!