पोटका प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी महेन्द्र रविदास द्वारा कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई.
प्रतियोगिता की Theme –“मेरा मत मेरा भविष्य- एक मत की शक्ति”
इस अवसर पर सभी छात्राओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अपने रचनात्मक विचार एवं प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए नगद पुरस्कार के विजेता बन सकते हैं। प्रतियोगिता की Theme ” My Vote is My Future, Power of One Vote” (मेरा मत मेरा भविष्य- एक मत की शक्ति) है।
पांच कैटेगरी में आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रविदास ने बताया, कि उक्त प्रतियोगिता पांच कैटेगरी में आयोजित की जा रही है, जिनमें 1) क्विज कॉन्टेस्ट 2) वीडियो मेंकिग कॉन्टेस्ट 3) सॉन्ग कॉन्टेस्ट 4) पोस्टर डिजाइन कॉन्टेस्ट एवं, 5) स्लोगन राइटिंग कॉन्टेस्ट शामिल हैं । कहा कि पोटका प्रखंड में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हर घर ऐसी बच्चियां हैं, जो किसी न किसी कला में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि जिसके अन्दर जो प्रतिभा है, वह उसका उपयोग कर सकती है, यह एक सुनहरा अवसर है सम्मान और पुरस्कार प्राप्त करने का. उक्त कार्यक्रम में बीईईओ तजेंदर कौर, केजीबीवी की वार्डन ज्योति पुष्पा, सभी शिक्षक, अनूप कुण्डू, विशाल मोदक, भीमसेन पुराण, एवं 9 से 12 के सभी छात्राएं उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!