
कहा-जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित होने का अवसर मिला
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन प्लस टू उच्च विद्यालय की शिक्षिका शिप्रा मिश्रा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। इसे जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने शिक्षिका शिप्रा मिश्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित ही पूरे जिला को उन्होंने गौरवान्वित किया है। उपायुक्त ने कहा कि निश्चित रूप से शिक्षण कार्य में जुटे तमाम लोगों को शिप्रा मिश्रा से प्रेरणा मिलेगी। आने वाले दिनों में इसके उत्साहजनक परिणाम देखने को मिलेंगे. शिक्षा के अनुकूल वातावरण का निर्माण सभी विद्यालयों में संभव हो पायेगा।
बच्चों एवम शिक्षकों के सहयोग से TATA Workers Union High School को दिया गया एक नया रूप
शिप्रा मिश्रा झारखंड से इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाली एकमात्र शिक्षिका हैं
विदित हो कि शिप्रा मिश्रा झारखंड से इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाली एकमात्र शिक्षिका हैं। पुरस्कार के रूप में 50000 रुपए का चेक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका शिप्रा मिश्रा द्वारा किए गए नवाचार एवं स्कूल के शैक्षणिक विकास में उनके योगदान से संबंधी एक वीडियो भी विज्ञान भवन में प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया एवं जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने भी शिक्षिका शिप्रा मिश्रा की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!