सूंढ़ी समाज उत्थान समिति, पोटका सह राजनगर द्वारा अपने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. संस्था के सचिव उज्जवल कुमार मंडल ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि समिति, पोटका सह राजनगर के दायरे में आने वाले सत्र 2021-22 में मैट्रिक (जैक बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड ,आईसीएसई बोर्ड) न्यूनतम प्राप्तांक 70% तथा इंटरमीडिएट जैक बोर्ड (कला, वाणिज्य ,विज्ञान ) न्यूनतम प्राप्तांक 60% तथा आईसीएसई बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के केवल विज्ञान संकाय में न्यूनतम प्राप्तांक 60% के साथ उत्तीर्ण हुए समाज के छात्र-छात्राओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 4 सितम्बर रविवार अपरान्ह 2 बजे समिति के हाता स्थित कार्यालय परिसर में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
Childhood Memories of Every Indian | 90s nostalgia | old memories | Mashal news
अंक पत्र व अन्य सूचना भेजने की अंतिम तिथि 25 अगस्त
समिति के अध्यक्ष सोमेन मंडल ने बताया कि समिति द्वारा संबंधित सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं अन्य सम्बद्ध लोगों से 25 अगस्त गुरुवार तक समिति के चिन्हित सदस्यों के पास स्वअभिप्रमाणित अंकपत्र की छायाप्रति, जिसमें अंकपत्र के पीछे पिता-माता का नाम एवं संपूर्ण पते के साथ-साथ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए जमा करने की अपील की गई है। तय तिथि के बाद किसी भी हाल में अंक पत्र जमा नहीं लिया जाएगा।
अंक पत्र जमा करने का स्थान, नाम एवं संपर्क सूत्र
- परसुडीह ,श्यामल मंडल, मोबाइल नंबर- 9835553594
- हाता ,सुबोध मंडल ,मोबाइल नंबर-8235230985
- पुटलुपुंग, आशुतोष मंडल , मोबाइल नंबर-9771216007
4.पांडरशुली, अशित कुमार मंडल, मोबाइल नंबर-8809465004
- बुरुडीह, स्वपन मंडल, मोबाइल नंबर-6299489322
- चाईलामा , दिलीप कुमार मंडल, मोबाइल नंबर-7004676863
Sarkari Naukari 2022: शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया झारखंड में हुई शुरू, नोटिफिकेशन जारी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!