
काठमांडु में आयोजित थारू जाति की संस्कृति, नेग, नेगाचारि व यूरेशिया कल्चर के वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे
पटमदा डिग्री कॉलेज, जाल्ला के प्रो भुवनेश्वर कुमार महतो 14 से 18 फरवरी तक नेपाल में आयोजित हो रहे विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वे एक पीएचडी शोधकर्ता हैं. शोध का विषय ‘कुड़मालि संस्कृति का वैज्ञानिक अध्ययन’ है। प्रो. भुवनेश्वर इससे पहले बांग्लादेश में भी शोध कार्य कर चुके हैं. अब शोध कार्य करने के लिए काठमांडु, नेपाल में आयोजित थारू जाति की संस्कृति, नेग, नेगाचारि व यूरेशिया कल्चर के वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम 14 से 18 फरवरी तक होगा. नेपाल में थारू जाति लोग रहते हैं, जिनका रहन-सहन व संस्कृति रीति रिवाज, नेगचार आदि कुड़मी जनजाति से मिलती जुलती है.
भाषा, नेग, रीति रिवाज व संस्कृति की जानकारी लेंगे
वे नेपाल के ग्रामीण क्षेत्र में बसे इन लोगों की भाषा, नेग, रीति रिवाज व संस्कृति की जानकारी लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन हिमालय इंटरनेशनल कल्चर एसोसिएशन की ओर से आहूत है. वर्कशॉप में कई देश के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. प्रो० भुवनेश्वर कुमार वर्तमान में पटमदा डिग्री कॉलेज के कुरमाली भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष हैं.
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के दो सड़कों के निर्माण को मंत्रालय ने दी मंजूरी

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!