
कोवाली स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित
भवन निर्माण में कुछ खामियां पाई गईं
पोटका के आदिवासी बहुल क्षेत्र में निर्मित प्लस टू उच्च विद्यालय, चाकड़ी के नए भवन का निरीक्षण आज 27 जुलाई को पोटका के विधायक संजीव सरदार के द्वारा स्थानीय मुखिया, प्रबंधन समिति, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर की उपस्थिति में किया गया, जिसमें कुछ खामियां पाई गईं। इस पर विधायक ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से ठीक कराने को कहा। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने विश्वास दिलाया कि विद्यालय प्रबंधन समिति की उपस्थिति में जो- जो कमी दर्शाई गई हैं, उन्हें शीघ्र ही ठीक कर दिया जाएगा।
MBA CHAI WALA in Jamshedpur | Mashal News
कोवाली स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित
पोटका के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कोवाली में विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष आशुतोष मंडल की अध्यक्षता में विद्यालय संचालन समिति, विद्यालय के आचार्यों एवं सभी अभिभावकों की त्रिस्तरीय संयुक्त बैठक संपन्न हुई, जिसमें कोरोना काल के बाद विद्यालय में जो क्षति हुई, उसकी भरपाई, विद्यालय के शैक्षणिक क्रियाकलाप, गृह कार्य का क्रियान्वयन, किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान देना, मात्री भाषा में शिक्षण, कक्षा में भैया बहनों की शत-प्रतिशत उपस्थिति आदि विषयों पर चर्चा की गई।
शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों का संयोजन आवश्यक- पिंटू गुप्ता
बैठक में जहां अभिभावकगण ने शिक्षण क्रियाकलाप पर सवाल उठाया, वहीं विद्यालय के आचार्यों द्वारा लगातार भैया बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय के वर्ग आचार्य के साथ अभिभावक को संपर्क बनाने का आह्वान किया। समिति के सदस्य पिंटू गुप्ता ने इस विषय पर कहा कि शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों का जब तक संयोजन नहीं होगा, तब तक शिक्षा में उत्तरोत्तर प्रगति संभव नहीं है। अंत में विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सविता महतो के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक का समापन किया गया।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिये स्कूली शिक्षा के ढांचे में किया जाएगा बदलाव !

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!