देश के संविधान को जाने हर युवा
स्कूली शिक्षा के अलावा खेल-कूद, कला, प्रकृति भ्रमण आदि के माध्यम से ज्ञान-वर्धन का प्रयास
जिलान्तर्गत पोटका प्रखंड के तेतला पंचायत में गैर सरकारी संगठन पीपल्स फॉर चेंज के तत्वावधान में कल शनिवार को शिक्षा उत्सव का आयोजन किया गया. पिछले छह माह से पीपल्स फॉर चेंज द्वारा पंचायत क्षेत्र के तुड़ी और तिरिलडीह ग्राम के बच्चों के बीच शिक्षण कार्य कर रही है. संगठन के सक्रिय कार्यकर्त्ता क्षेत्र के तीसरी से सातवीं वर्ग के बच्चों को यहां संचालित केन्द्रों में सेंटरों आते हैं और व्यवहारिक शिक्षा देते हैं. स्कूली शिक्षा के अलावा खेल-कूद, कला, प्रकृति भ्रमण आदि के माध्यम से उनके ज्ञान का विस्तार करने की कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम का लोकार्पण पंचायत की मुखिया दीपान्तरी सरदार ने किया।
बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा की उभारने और निखारने का प्रयास- संस्थापक सौविक साहा
पीपल्स फॉर चेंज के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए इसके संस्थापक और कार्यकारी निदेशक सौविक साहा ने कहा, कि बच्चों और युवाओं के जीवन-कौशल (Life Skills) के विकास और संवर्धन के लिए यह संस्था पिछले 11 सालों से सक्रिय है. समुदायों में जाकर वैसे बच्चों की खोज की जाती है, जो पढ़ाई ने अपेक्षाकृत कमज़ोर हैं. उनका चयन कर विशेष रूप से उनकी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से निरंतर कार्य किया जाता है. बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा की उभारने और निखारने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने बताया, कि झारखण्ड के अन्दर कई जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है और यहां जमशेदपुर समेत कोल्हान के कई पंचायत क्षेत्रों में यह कार्य चल रहा है. इसके लिए हर पंचायत क्षेत्र में कुछ युवाओं का चयन किया जाता है, जिनकी अभिरुचि शिक्षा में है.
युवाओं को देश के संविधान का विस्तृत ज्ञान उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे अपने अधिकारों को जान सकें.
तेंतला पंचायत के गांवों में बहुत ही कम समय में अच्छे परिणाम दिखने लगे हैं. उन्हों आशा व्यक्त की है, कि इसी तरह से आगे भी क्षेत्र के युवा इसी तत्परता से जुड़कर कार्य करते रहेंगे और ग्रामीण क्षेत्र के गरीब और ज़हीन बच्चों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. श्री साहा ने कहा, कि इस अभियान के तहत किशोरों और युवाओं को देश के संविधान का विस्तृत ज्ञान उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे अपने अधिकारों को जान सकें.
Also Read-12 वीं के लिए निकली वंपर वैकेंसी, जानिए कैसे कर सकते आवेदन
मौके पर 200 बच्चे और कुछ अभिभावक उपस्थित थे। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और साथ में भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम के उपरांत उनको प्रोत्साहित करने के लिये पेंसिल, खल्ली आदि स्टेशनरी की सामगी दी गई।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!
1 Comment
बहुत ही उम्दा प्रयास!
आशा है कि इसी तरह पीपल फॉर चेंज हमारे गांव के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करें ताकि आगे जाकर यह बच्चे अपने राज्य, देश तथा इंसानियत के लिए एक सही उदाहरण बने!