मौके पर पौधारोपण भी किया गया
विधायक संजीव सरदार ने शीघ्र डिजिटल क्लास, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बैठने के लिए बेंच-डेस्क एवं चेयर-टेबल दिलाने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए फ्री कोचिंग सेंटर शीघ्र खोलने का किया वादा
पोटका प्रखंड अंतर्गत चाकड़ी पंचायत के चाकड़ी गांव में झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के माध्यम से टेन प्लस टू उन्नयन योजना अंतर्गत 4 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भव्य भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदारद्वारा किया गया। उनके साथ सम्मानित अतिथि के रूप में पोटका प्रखंड के प्रमुख शुकुरमनी टूडू, उप प्रमुख उर्मिला सामद, सांसद प्रतिनिधि राजू कुंडू, जिला परिषद सदस्या सविता सरदार एवं मुखिया गण उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत
सभी अतिथियों को पंचायत भवन से विद्यालय भवन तक आयोजकों द्वारा झारखंड कला संस्कृति कृपाड़ नृत्य करते हुए स्वागत कर मंच पर बैठाया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता चाकड़ी गांव के ग्राम प्रधान पुरस्तम सरदार ने किया एवं संचालन सहायक शिक्षक मिथुन गुप्ता तथा अरिंदम मंडल ने सूचनावद्ध संभाषण से किया गया।छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं तमाम अतिथियों का माल्यार्पण उन्हीं के माध्यम से किया गया।
ज़मीन दाताओं का सम्मान
मंचासीन अतिथियों का स्वागत, स्वागत भाषण के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाध्यापिका जोबा सोरेन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गांव के नाइके के द्वारा आदिवासी रीति रिवाज में भवन परिसर पर पूजा एवं अतिथियों द्वारा नारियल फोड़कर भवन के मुख्य द्वार को खोला गया। मौके पर विधायक संजीव सरदार द्वारा लखपति सरदार, बृजमोहन सरदार, राजमोहन सरदार, देवनाथ सरदार, उपेंद्र सरदार, सुश्री भिड़ी सरदार, बीरबल सरदार, जिन्होंने 1 एकड़ 17.6 डेसिमल जमीन भवन निर्माण हेतु दान में दिया, उन्हें शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पौधारोपण भी किया गया।
पोटका में डिग्री कॉलेज को वास्तविक रूप देने के लिए विधायक से आग्रह
विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक शिवजन सरदार एवं जयहरी सिंह मुंडा ने विद्यालय के वृत्त एवं विद्यालय के पूर्व इतिहास पर प्रकाश डाला। साहित्यकार सुनील कुमार दे ने जमीन दाताओं को धन्यवाद देते हुए झारखंड में मातृभाषा एवं नैतिक शिक्षा पर जोर देने की बात कही। सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर चंद्र गोप ने पोटका में डिग्री कॉलेज को वास्तविक रूप देने के लिए विधायक से अनुरोध किया। वहीं शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रखंड के प्रमुख एवं उप प्रमुख ने भी अपने-अपने विचार रखे।
Impact Of Privatization | निजीकरण किसके हित में | Mashal News
विधायक ने छात्र-छात्राओं के लिए फ्री कोचिंग सेंटर शीघ्र खोलने का किया वादा
मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन समिति को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने पर बधाई देते हुए शीघ्र डिजिटल क्लास, फ्री कोचिंग क्लास, बेंच-डेस्क एवं कुर्सी की व्यवस्था करने का वादा किया। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों को विद्यालय में सेवा देने के लिए आभार प्रकट किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सहायक शिक्षक मुकेश कुमार द्वारा किया गया। इस उद्घाटन समारोह में समाजसेवी पिंटू गुप्ता, आशुतोष मंडल, कार्तिक सरदार, चोघरा सरदार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार ,पूर्व अध्यक्ष बन बिहारी सरदार,सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार मंडल, मनोज सरदार के अलावे पोषक क्षेत्र के मुखिया ,ग्राम प्रधान, अभिभावक व छात्र छात्राएं व भवन निर्माण विभाग के एजुकेटिव इंजीनियर उज्जवल नाग एवं जूनियर इंजीनियर उपेंद्र सिंह उपस्थित थे।
बिहार में कानून मंत्री के बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर उठे सवाल,क्या है मामला?
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!