
कोल्हान टॉपर सुमित महतो को आर्थिक मदद
जैक द्वारा मंगलवार को घोषित आईएससी की परीक्षा में कोल्हान प्रमंडल टॉपर बने पटमदा के बेलटांड़ निवासी सुमित महतो को बुद्धिजीवी मंच पटमदा की ओर से बुधवार को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनकी आगे की पढ़ाई हेतु तत्काल 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद की गई। सुमित महतो ने स्टेट टॉप टेन की सूची में आठवां स्थान हासिल किया है। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार, उपाध्यक्ष स्वपन कुमार महतो, सचिव कल्याण कुमार गोराई, कोषाध्यक्ष विजय कुमार मंडल, सलाहकार जगदीश प्रसाद मंडल, मिहिर कुमार प्रमाणिक, उज्ज्वल कांति दास, प्रदीप कुमार पैड़ा, बोड़ाम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अंगद सिंह आदि मौजूद थे।
सुमित को आगे की पढ़ाई में हर जरूरी मदद करने का प्रयास किया जायेगा- गोपाल कुमार
इस दौरान मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने कहा कि सुमित को आगे की पढ़ाई में हर जरूरी मदद करने का प्रयास किया जायेगा। इसके बाद प्रमंडल स्तर पर तृतीय व जिले में दूसरा स्थान हासिल करने वाले माचा गांव निवासी छात्र प्रसेनजित गोप को भी बुके व पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उसे बीएससी की पढ़ाई हेतु करीम सिटी कॉलेज में भर्ती कराने की जिम्मेदारी मंच ने उठाया और आगे की पढ़ाई में भी मदद करने का आश्वासन दिया गया।
Jamshedpur’s Old Age Home | Mashal News |
जिले में तीसरा स्थान हासिल कर चुके छात्र शुभोजीत कुंभकार भी सम्मानित
प्रमंडल स्तर पर पांचवां व जिले में तीसरा स्थान हासिल कर चुके गोपालपुर गांव निवासी छात्र शुभोजीत कुंभकार को भी बुके व बुक देकर सम्मानित किया गया। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई हेतु आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहता है। इसके लिए मंच की ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। वहीं जिले में 9वां स्थान हासिल कर चुकी पटमदा बाजार निवासी सुदेष्णा हालदार को भी मंच की ओर से सम्मानित किया गया। वह सिविल सेवा में जाना चाहती है हालांकि इसके पहले करीम सिटी कॉलेज से केमिस्ट्री में स्नातक करना चाहती है। मंच के उपाध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने कहा कि पटमदा की इस लड़की ने ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके पिता अनंत हालदार ने मंच की ओर से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
जमशेदपुर : दो वर्षों बाद स्कूल पहुंचे छात्रों में दिखा गजब का उत्साह !

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!