प्रधानाध्यापक ने पाठन कार्य हेतु कमरों की कमी के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी की दी जानकारी
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेसिया के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गुड़ाबान्दा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में मध्याह्न भोजन की गुणवता के साथ-साथ बच्चों एवं शिक्षक / शिक्षिकाओं की उपस्थिति पंजी भी देखी। परिसर का उन्होंने जायज़ा लिया। निरीक्षण के क्रम में एक कक्षा में सुश्री नगेसिया इस दौरान बच्चों को स्वयं पढ़ाने लगी। इससे बच्चे काफी खुश दिखे। निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक के द्वारा पाठन कार्य हेतु कमरों की कमी के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी दी गई। इस पर सुश्री नगेसिया के द्वारा यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की जितनी आवश्यकता है, उतनी ही भवन की भी है।
Old Age Home Me Jane Ke Kahani | Heart Touching Story of a Father | Mashal News
बैंक की शाखा को पुराने जर्जर भवन से किसी नए भवन में स्थानांतरित करने का दिया निर्देश
इसी क्रम में साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेसिया के द्वारा बैंक ऑफ इण्डिया, ज्वालकाटा शाखा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया, कि बैंक में काफी ज्यादा भीड़ है। बैंक काफी पुराने सरकारी भवन में चल रहा है तथा जर्जर भी है। बैंक किसी नये भवन में स्थानांतरित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री स्मिता नगेसिया ने शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!