नाटक के माध्यम से समाज में जगरूकता आती – रवि कांत मिश्रा
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और लिटिल ड्रॉप्स संस्था के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन में आयोजित किया गया. दूसरे दिन नाटक के माध्यम से बच्चों ने बाल विवाह, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण सुरक्षा, प्रदुषण, मोबाइल के उपयोग व दुष्परिणाम, सड़क सुरक्षा, धूम्रपान, अंधविश्वास, बालिका शिक्षा सहित सामाजिक बुराइयों पर बच्चों ने नाटक वह बाद-विवाद के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किए।
दूसरे दिन करीब 300 बच्चों ने भाग लिया
लिटिल ड्रॉप्स संस्था व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के द्वारा आयोजित इस मेले में दूसरे दिन करीब 300 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड के वरिष्ठ रंगकर्मी व साहित्यकार रवि कांत मिश्रा ने कहा की नाटक के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जगरूकता और समाज में बदलाव का प्रसार होगा. इस कार्यक्रम में उ म वि टांगाराइन, म. वि. कैरासाई, उ. +2 उच्च विद्यालय चाकड़ी , प जे स शीशु विद्या मंदिर कोवाली, पल्ली मंगल उ वि शांतिपुर, म वि बुकामडीह, मवि हड़ियान, , उ. म. वि. पुटलुपुंग, म.वि. एदेलडीह के बच्चों ने भाग लिया.
नाटक के मूल भाव की जानकारी
इस अवसर पर संस्था के सचिव जीवन कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में फैले सामाजिक बुराई को ख़त्म करने के लिए भारत सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार झारखण्ड के पिछड़े क्षेत्रों में इस तरह के मेले का आयोजन कर लोगों में जगरूकता फैला रही है। इस अवसर पर रवि मिश्रा ने बच्चों को नाटक के मूल भाव की जानकारी दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य अरविन्द कुमार तिवारी, प्राचार्य धर्माग मण्डल, शालगे मारडी, पान मनी किशकू, प्राचार्य सविता महतो, मुकेश कुमार, प्रबोध कुमार पाठक, जयहरि सिंह मुंडा ,उज्जवल मण्डल, दसमत मुर्मू, राजेंद्र सिंह मुंडा, राजीव कुमार सिंह, निरंजन सरदार, चन्दना मण्डल, प्रशांत महतो, सुजीत महतो, अमल कुमार दीक्षित, मुकेश कुमार यादव, सब्यासची महतो, युवा संस्था के ज्योति हेमब्रम, अमरजीत खंडवाल, मुग़नी मुंडा, रीना सरदार, अरुप कुमार मण्डल ने अपना सहयोग दिए
4 मई को विज्ञान मॉडल प्रदर्शित और सभी प्रतियोगिता में सफल बच्चों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत और सभी भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जायेगा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक संजीव सरदार शामिल होंगे।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा मोहरदा में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की पहल तेज कर दी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!