उपायुक्त ने विभागावार नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की समीक्षा की
जिला उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों को पूर्ण करने को लेकर कल एक समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने विभागावार नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानक है, उसे शत-प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें।
विद्यालय परिसर में बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने को लेकर ली जानकारी
बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के कार्यो की जानकारी ली गई एवं विद्यालय भवन में बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा क्रम में निर्धारित मानक के अनुसार बच्चों का टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव,गर्भवति महिलाओं का निबंधन सौ प्रतिशत करवाने का निर्देश दिया। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित दवा एवं व्यवस्था को दूरूस्त करने,स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए।
समाज कल्याण विभाग
जिला समाज कल्याण विभाग कुपोषण, पोषाहार वितरण,बच्चों को टीकाकरण,आंगनबाड़ी में बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधा को विकसित करने का निर्देश दिया। जिला पशुपालन पदाधिकारी से पशुओं के टीकाकरण करने की जानकारी ली एवं अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेशक एन.ई.पी, सिविल सर्जन, निदेशक डी.आर.डी.ए, पशुपालन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
जमशेदपुर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रद्द करने की मांग को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!