विजेताओं को दिया गया नगद पुरस्कार
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय बहरागोड़ा में प्रखण्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बहरागोड़ा, चाकुलिया एवं गुडाबांदा प्रखंड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल के कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 10वीं के प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रत्येक प्रखंड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेताओं को ₹5000, द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹4000 एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹3000 एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कियेा गया तथा अन्य प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में 36 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया
इस प्रतियोगिता में 36 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बहरागोड़ा प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर मॉडल स्कूल बहरागोड़ा के गुंजन एवं डिंपी, द्वितीय स्थान पर +2 स्कूल खंडामोड़ा के अदिति एवं ज्योति, तृतीय स्थान पर हाई स्कूल पारूलिया के मौशमी एवं पूर्णिमा रहे । चाकुलिया प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर के. जी. बी. वी चाकुलिया के देवला एवं हेमलता, द्वितीय स्थान पर वृंदावन चंद्र हाई स्कूल के लखिचरण एवं अभिजीत, तृतीय स्थान पर एच. एस. के. एन. जे स्कूल के अनुप एवं विनोद रहे । गुडाबांदा प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर के. जी. बी. वी के अंजलि एवं शिल्पी, द्वितीय स्थान पर +2 स्कूल मिलनभिठी के सुमित एवं धनंजय, तृतीय स्थान पर हाई स्कूल गुडाबांदा के परिमल एवं विकाश रहे ।
इस अवसर पर रिजर्व बैंक की अधिकारी माला मुर्मू, अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार, विद्यालय की प्राचार्या शिप्रा मैती राउत, बैंक प्रबंधक अनीता मार्डी, सूरज कुमार गुप्ता, आर. एस नायडू, स्कूल शिक्षक डॉ. अरुण कुमार शर्मा, डॉ० कपिल प्रसाद, डॉ० सुपनी, अनिल आदि उपस्थित थे ।
सोनुआ :चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसा टला बाल-बाल बची उत्कल एक्सप्रेस
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!