बिहार से एक बड़ी खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभागों में 7823 पदों पर नियुक्ति करने की सामने आई है. बिहार कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार नर्सिंग और फार्मेसी के छात्रों को बड़ी सहुलियत दी है। अब मेडिकल छात्रों की तर्ज पर फार्मेसी और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। इन छात्रों को 1500 रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर दिया जाएगा। जिससे उनकी पढाई अच्छे से हो सकेगी. जो बच्चे पैसे की कमी के कारण अपने सपनों को छोड़ देते है, उनके लिए ये मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा अच्छा प्रयास किया जा रहा है.
Also read : बिहार कैबिनेट मीटिंग – सरकार का बड़ा फैसला, फार्मेसी-नर्सिंग छात्रों को मिलेगा 1500 रुपये महीना
विभिन्न विभागों में 7823 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगा दी गई। विभिन्न विभागों में 7823 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें 7595 संविदा के पद हैं, जो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के हैं। 7595 में से 6300 अमीनों के पदों को भरा जाएगा। वहीं अरवल मंडल कारा में 102 पद और पालीगंज उपकारा के विभिन्न कोटि के 98 पदों के सृजन किया गया है। वहीं वैशाली में बुद्ध संयक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप की स्थापना और इसके संचालन के लिए अलग-अलग ग्रेड में 27 पदों का सृजन किया गया है।
Also read : गलत इंजेक्शन लगने से दो साल के बच्चे की मौत, डॉक्टर सहित चार लोगों पर मामला दर्ज
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!