उपायुक्त विजया जाधव की पहल से जमशेदपुर सदर प्रखंड के डेमकाडीह बस्ती की चार सबर बच्चियां फिर से पढ़ाई कर अपना भविष्य संवार सकेंगी। एक मासिक पत्रिका में अनाथ मंगली सबर के विषय में छपी ख़बर का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को तत्काल बच्ची से संपर्क कर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में नामांकन कराने का आदेश दिया। डीएसई ने वहां का दौरा करने के बाद डेमकाडीह की तीन और सबर बच्चियों का मामला उपायुक्त के संज्ञान में लाया। इस पर डीसी ने चारों बच्चियों का नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
इस तरह अब मंगली सबर के साथ सुमित्रा सबर, मुस्कान सबर और पूजा सबर भी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। मुस्कान और पूजा कस्तूरबा की ड्रॉप आउट हैं। इसलिए इनका नामांकन केजीबीवी में नहीं कराते हुए तत्काल सिमुलडांगा उच्च विद्यालय में कराया जा रहा, ताकि लर्निंग लेवल क्लास करने के तत्पश्चात केजीबीवी में पुनः नामांकन कराया सके। सुमित्रा और मंगली सबर केजीबीवी में पढ़ाई करेंगीं। पूजा और सुमित्रा सबर बहनें हैं। मुस्कान, पूजा और सुमित्रा तीनों के पिता नहीं हैं। इनकी मां किसी तरह भरण-पोषण करती थीं, जो उन्हें पढ़ाने में असमर्थ हैं।
डीसी ने चारों बच्चियों के नामांकन पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारे संविधान ने सभी को शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया है। ऐसे में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे जिला प्रशासन का यह सतत प्रयास है। उन्होंने बच्चियों की पढ़ाई में परेशानी नहीं आये इसके लिए नियमित अनुश्रवण के निर्देश डीएसई को दिये हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!