
मुख्य अतिथि होंगे पं. सुन्दर लाल शर्मा (ओपन) यूनिवर्सिटी, विलासपुर (छत्तीसगढ़) के डॉ. वंश गोपाल सिंह
सेमिनार के मुख्य वक्ता होंगे पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना के प्रो वीसी डॉ. राजीव कुमार मल्लिक.
सेमिनार कमिटी के मुख्य संरक्षक कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता और संरक्षक केयू के रजिस्ट्रार डॉ. परसुराम सियाल
MBNS इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन के IQAC Cell के तत्वावधान में 21वीं सदी में शिक्षा: चुनौती एवं अवसर विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 30 अप्रैल को संस्थान के चांडिल प्रखंड क्षेत्र के आसनबनी स्थित परिसर में किया जा रहा है. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में प. सुन्दर लाल शर्मा (ओपन) यूनिवर्सिटी, विलासपुर (छत्तीसगढ़) के डॉ. बंश गोपाल सिंह की गरिमामय उपस्थिति रहेगी, जबकि सम्मानित अतिथि के तौर पर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. प्रभात कुमार पाणी की मौजूदगी रहेगी. सेमिनार के मुख्य वक्ता होंगे पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना के प्रो वीसी डॉ. राजीव कुमार मल्लिक.
वक्तागण (Speakers)
अन्य वक्ताओं में IQAC के नोडल पदाधिकारी, उच्च शिखा विभाग, उत्तराखण्ड के अधिकारी एवं अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता और श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री विहार ( ओड़िशा) व डिपार्टमेंट ऑफ़ शिक्षाशास्त्री-बी.एड. के असहायक प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मीधर पांडा शामिल होंगे.
विशिष्ट अतिथि वक्ता (Key Note Speakers)
विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में इस सेमिनार में कोल्हान यूनिवर्सिटी, चैबासा के प्रोक्टर डॉ. राजेन्द्र भारती, इसी यूनिवर्सिटी के CVC डॉ. संजीव आनंद, FO डॉ. बी.के. सिंह, NSS को-ऑर्डिनेटर डॉ. दारा सिंह गुप्ता और जी.सी. जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह अपनी बातें रखेंगे.
सेमिनार कमिटी की मुख्य संरक्षक कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता हैं, जबकि संरक्षक केयू के रजिस्ट्रार डॉ. परसुराम सियाल.
ऑरगनाइजिंग कमिटी
सेमिनार के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति गठित की गई है, जिसमें चेयरमैन विवेक सिंह के अलावे XLRI से डॉ. प्रबल सेन, करीम सिटी कॉलेज के बी.एड. विभाग के HOD. डॉ. सुचिता भुइयां, रम्भा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. कल्याणी कबीर,आशु किस्कू बी.एड कॉलेज की सहायक प्राध्यापक त्रिवेणी कुमारी, श्रीनाथ यूनिवसिर्टी, आदित्यपुर के VC डॉ. शिवानन्द सिंह, स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. सुरती पालित, बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा बी.एड. विभाग के HOD. डॉ. जीतेंद्र कुमार,..
…नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी बी.एड. विभाग के HOD. डॉ. ज्योति स्विम, जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के प्राध्यापक डॉ. प्रभात कुमार सिंह, जामिनी कल्याणी महतो कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में बी.एड. विभाग की HOD. डॉ. मौसमी महतो, सिंहभूम कॉलेज, चांडिल के डॉ. ज्योतिष कुमार सिंह, करीम सिटी कॉलेज, साकची के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़ समेत MBNS के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक शामिल हैं.
एडवाइजरी कमिटी
एक एडवाइजरी कमिटी भी गठित की गई है, जिसमें विमेंस यूनिवर्सिटी में बी.एड. विभाग की HOD. डॉ. त्रिपुरा झा, करीम सिटी कॉलेज, मानगो (जमशेदपुर) में बी.एड. विभाग की HOD. डॉ. सुचिता भुइयां, ग.स.क.व. जमशेदपुर की प्रिंसिपल डॉ. वीणा सिंह प्रियदर्शिनी तथा DBMS कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. जूही समर्पिता शामिल हैं.
Sub Topics of Seminar
सेमिनार में ‘21वीं सदी में शिक्षा : चुनौती एवं अवसर’ विषय के अलावे कुल 15 उपविषय यथा – एनईपी 2020 और 21वीं सदी में शिक्षा, शिक्षा में उभरती प्रौद्योगिकी, टिकाऊ शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण इत्यादि. इन विषयों पर भी वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे.
इसके साथ-साथ अन्य इच्छुक विद्यार्थी या अन्य लोग भी. चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि इस सेमिनार के दौरान वक्ताओं द्वारा दिए गए वक्तव्यों एवं आमंत्रित सुयोग आलेखों को शामिल कर एक पुस्तक का प्रकशन किया जायेगा, जिसका शीर्षक होगा “ EDUCATION IN 21ST CENTURY : CHALLENGE AND OPPRTUNITIES”.
स्थापना के साथ संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त की हैं – विवेक सिंह
संस्थान के चेयरमैन विवेक सिंह ने बताया कि यहां बीबीए व बीसीए की पढ़ाई हेतु इस वर्ष पहली बार नामांकन होगा। इसके अलावा पहले से चल रहे स्नातक कोर्सों में बीकॉम, बीए इन जर्नलिज्म, बीए (हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र) प्रोफेशनल एवं टेक्निकल कोर्स में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, डी फॉर्म एवं शिक्षा से संबंधित कोर्स बीएड व डीएलएड शामिल हैं।
श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित है यह संस्था
उन्होंने संस्थान कि स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित यह संस्था 2017 में बीए कोर्स के साथ आरंभ हुई थी। 2018 में बीकॉम की शुरुआत हुई और 2021 में बीएड व डीएलएड कार्यक्रम जोड़े गए। 2023 में फार्मेसी कॉलेज (डी फॉर्म) और 2024 में नर्सिंग कॉलेज (बीएससी और जीएनएम) की स्थापना के साथ संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त की हैं।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!