
अब BBA और BCA के लिए भी होगा नामांकन
पारडीह काली मंदिर के समीप चांडिल प्रखंड के आसनबनी स्थित एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रवेश की घोषणा हेतु शनिवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन विवेक कुमार सिंह ने पत्रकारों को कॉलेज की उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों और आधुनिक सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यहां बीबीए व बीसीए की पढ़ाई हेतु इस वर्ष पहली बार नामांकन होगा। इसके अलावा पहले से चल रहे स्नातक कोर्सों में बीकॉम, बीए इन जर्नलिज्म, बीए (हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र) प्रोफेशनल एवं टेक्निकल कोर्स में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, डी फॉर्म एवं शिक्षा से संबंधित कोर्स बीएड व डीएलएड शामिल हैं।
संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त की हैं – विवेक कुमार सिंह
इस संबंध में चेयरमैन ने बताया कि श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित यह संस्था 2017 में बीए कोर्स के साथ आरंभ हुई थी। 2018 में बीकॉम की शुरुआत हुई और 2021 में बीएड व डीएलएड कार्यक्रम जोड़े गए। 2023 में फार्मेसी कॉलेज (डी फॉर्म) और 2024 में नर्सिंग कॉलेज (बीएससी और जीएनएम) की स्थापना के साथ संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त की हैं। उन्होंने बताया कि बीएड सत्र 2021-23 और 2022-24 के 90 प्रतिशत छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। डीएलएड सत्र 2021-23 के छात्रों ने झारखंड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए, जबकि 2022-24 बैच से कोल्हान टॉपर एमबीएनएस से ही रहे।
संस्थान में हैं आधुनिक सुविधाएं एवं अनुभवी शिक्षक
चेयरमैन विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष बीबीए और बीसीए कोर्स को एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त हो चुकी है। इसके अतिरिक्त डी फॉर्म, नर्सिंग, बीएड, डीएलएड और अन्य कोर्सों के लिए पीसीआई, एनसीटीई, जेएनआरसी और कोल्हान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है। कॉलेज में पढ़ाई को और प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक कक्षा में डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था, आधुनिक पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, फार्मेसी लैब, नर्सिंग लैब एवं अन्य प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं। अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम हैं। एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और छात्र हित में समर्पित आधुनिक संस्थान है जो छात्रों को एक उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करता है।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!