![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2025/01/scooty-ad-e1736156846594.jpeg?fit=500%2C504&ssl=1)
परिश्रम से जो भी छात्र छात्राएं पढ़ते हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलती है – डॉ. विजय सिंह गागराई
चक्रधरपुर के विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रोलाडीह में छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. विजय सिंह गागराई ने दीप प्रज्वलित कर किया .इस मौके पर उन्होंने कहा कि कक्षा पांचवीं, छठी एवं सप्तम में पढ़ने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग संचालित एकलव्य विद्यालय आश्रम विद्यालय में पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए विशेष रूप से नि:शुल्क कोचिंग सेंटर खोला गया है.
उन्होंने कहा इसमें 3 बजे से लेकर 4.30 बजे शाम तक कोचिंग कराई जाएगी. जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा का क्षेत्र में बेहतर कर सके .उन्होंने कहा कि पढ़ाई-लिखाई कभी बेकार नहीं जाती, परिश्रम से जो भी छात्र छात्राएं पढ़ते हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलती है .उन्होंने कहा हमें अपने मन को एकाग्र करना है शिक्षा में विशेष ध्यान देना है. अन्य कार्यों के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है .छात्र जीवन में पढ़ाई लिखाई का बहुत ही खास महत्व होता है. हमें अपने करियर बनाने के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की जरूरत है .उन्होंने कहा हम अपने स्तर से छात्रों को परीक्षा की तैयारी हेतु आवेदन फार्म,किताब समेत अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराऊंगा.उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई तथा रिजल्ट में बेहतर लाने के कई टिप्स भी दिए .इस मौके शिक्षक धर्मेंद्र प्रधान, संजय बोदरा, भुवनेश्वर महतो समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे.
![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2022/01/IMG_20211018_131251.jpg?resize=100%2C100&ssl=1)
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!