चक्रधरपुर के संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में अचीवर्स डे कार्यक्रम आयोजित, बच्चों को किया गया पुरस्कृत
शिक्षा हमारे जीवन की नींव की तरह है। जिसे हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए। यह बातें सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने कहीं। वे गुरुवार को चक्रधरपुर के पोटका स्थित संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम में अचिवर्स डे(उपलब्धि दिवस) कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ अनुशासन भी बेहद जरुरी है। बच्चें पढ़ लिखकर स्कूल व क्षेत्र का मान बढ़ाये। कहा कि संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में बेहतर भूमिका निभा रहा है। इसके लिए स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान है।
टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया
इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने प्रार्थना गीत पेश किया। जिसके बाद सांसद जोबा माझी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य, नाटक की प्रस्तुति दी। जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। इस अवसर पर सांसद जोबा माझी ने स्कूल की परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया, जहां पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं स्कूल के कक्षा नर्सरी से लेकर नौंवी तक के वैसे विद्यार्थी जिसकी स्कूल में उपस्थिति बेहतर रहीं उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस दौरान स्कूल परिवार की ओर से प्राचार्य फादर पुथुमय राज ने सांसद जोबा माझी व विशिष्ट अतिथि नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण देव साह को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस मौके पर स्कूल की उप प्रचार्या सिस्टर रानिट समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
सोनुवा : शिक्षित समाज के निर्माण में सहायक साबित होगा एकलव्य विद्यालय -जोबा माझी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!