
कोल्हान विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति डॉ. अंजली गुप्ता के पदभार ग्रहण करने के बाद कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को शिष्टाचार मुलाकात कर छात्र हित में सात सूत्री मांग पत्र सौंपा है। सौंपे मांग पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में कोल्हान विश्वविद्यालय को जिस लक्ष्य को पाने के लिए बनाया गया है यह विश्वविद्यालय काफी धीमी गति से गतिमान है। जहाँ यह विश्वविद्यालय टाटा कॉलेज चाईबासा के प्रागंण में होने के बावजूद कॉलेज की स्थिति और भी चरमरा गई है।
मुलभूत समस्याओं के संबंधित सात सूत्री मांग
1. स्नातक एवं स्नातकोत्तर सत्र विलंब से चल रही है त्वरित नियमित कर सुचारू रूप से नियमित किया जाए।
2. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज एवं स्नातकोत्तर विभागों में पी.जी. एवं यू.जी. नामांकन में सीट की कमी होने की वजह से (कॉलेज प्रशासन द्वारा) बताकर नामांकन नहीं लिया जाता है , जिसके कारण सैंकडों विद्यार्थी स्नातक एवं स्नातकोत्तर में नामांकन लेने से वंचित हो जाते है।
3. विगत वर्ष 2017 से सीबीसीएस प्रणाली लागू होने के बाद से अभी तक पाठ्यक्रम के आधार पर एक भी पुस्तक नहीं है, वर्तमान में एनपीई के आधार पर पाठ्यक्रम के आधार पर पुस्तक किसी भी कॉलेज में पुस्तकालय में उपलब्ध नहीं है।
4. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत्त आने वाले सभी कॉलेजों में प्रभारी प्रचार्य, प्रो. इंचार्ज, विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी गण जिनकी नियमित कार्यविधि के दौरान तीन वर्ष से अधिक हो गए उन्हें दूसरे अन्य कॉलेजों में स्नांतरण किया जाए क्योंकि एक ही जगह अधिक समय पदस्थापन के कारण छात्र हित की शैली ठीक नहीं है।
5. कोल्हान विश्वविद्याल के परीक्षा विभाग में लंबित कार्य डिग्री प्रमाण पत्र, स्कूटनी, पुनः पुनरावृत्ति परीक्षा एवं पुराने परिक्षाएँ काफी दिनों से लंबित है इन्हें त्वरित छात्र हित में जल्द से जल्द समाधान कराया जाए।
6. कोल्हान विश्वविद्यालय में वर्ष 2015 से बीएड पाठ्यक्रम में केवल एक ही मेथड पेपर पढ़ाई जा रही है. जब कि एनसीटीआई नियमानुसार बीएड में दो मेथड पेपर की पढ़ाई होनी चाहिए। झारखण्ड के बाकी विश्वविद्यालय में दूसरे मेथड पेपर की परीक्षा लेकर छात्रों के भविष्य सुरक्षित कर दिया। लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं किया गया तो जल्द से जल्द दूसरा मेथड पेपर की परीक्षा करवाई जाए एवं नया अंक पत्र प्रदान किया जाए।
7. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंर्तगत आनेवाले सभी अंगीभूत कॉलेज में 2017-20, 2018-21, एवं 2019-22 के स्नातक सत्र के इलेक्टिव द्वितिय पत्र की परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है एवं शिक्षक बनने के अर्हता को पूरा नहीं कर पा रहें हैं। झारखण्ड के अन्य विश्वविद्यालय में लिये गए विशेष परीक्षा के तर्ज पर यहाँ भी विशेष परीक्षा आयोजित किया जाए, साथ ही नया अंक पत्र प्रदान किया जाए।
कुलपति डॉ. अंजली गुप्ता ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास की गति तेज होगी तथा छात्र हित यथोचित पहल की जाएगी ।
प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , एनएसयूआई कोल्हान विश्वविद्यालय अध्यक्ष वीर सिंह बालमुचू , एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनीश गोप , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सकारी दोंगो , जोसेफ केसरिया
शामिल थे ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!