डीएवी में दसवीं व बारहवीं के बच्चों का सम्मान समारोह संपन्न
10 अगस्त 2023, चाईबासा:- स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में सत्र 2021 – 22 व 2022- 23 में बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को जिला उपायुक्त के द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्या रेखा कुमारी ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया व स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपने स्कूली दिनों को याद रखें। विद्यालय द्वारा दी गई सीख को अपने साथ लेकर चलें। अति आत्मविश्वास से बचें तथा अपने बड़ों से सीखें व उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ें।
बच्चे मनचाहे क्षेत्र में आगे बढ़ें , कामयाबी जरूर मिलेगी-श्रुति राजलक्ष्मी
सहायक समाहर्ता श्रुति राजलक्ष्मी ने बतौर सम्मानित अतिथि कहा कि मनचाहे क्षेत्र में आगे बढ़ें , कामयाबी जरूर मिलेगी । जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार शील ने सम्मानित अतिथि के तौर पर कहा कि छोटी सफलताओं से ही बड़ी सफलता मिलती है । कोई कदम उठाने से पहले यह सोचें कि यह कार्य आपको सफलता की ओर ले जाएगा या असफलता की ओर।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बूंद – बूंद शीर्षक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों वैभव कुमार, प्रदीप्त बिरुवा व तृषा सिंह के द्वारा कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। छात्राओं द्वारा नागपुरी लोक नृत्य तथा पारंपरिक नृत्य हमार झारखंड गीत पर प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत किया गया। विद्यालय परिवार के द्वारा सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक एस बी सिंह ने किया। मंच संचालन शिक्षक एस बी सिंह, शिक्षिक पौषाली चटर्जी व विजयलक्ष्मी बास्के ने किया। पदक तथा प्रशस्ति पत्र पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची संलग्न है।
जमशेदपुर: ई विद्या वाहिनी का नया वर्जन लांच, शिक्षकों को विद्यालय पहुंच कर बनानी होगी हाजिरी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!