जीवन में कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो इंसान को डटकर उसका मुकाबला करना चाहिए
जीवन में कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो इंसान को डटकर उसका मुकाबला करना चाहिए।आज हम आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने जीवन में आई सारी कठिनाइयों को पार करते हुए ऐसी सफलता पाई है कि आज हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है। इंसान को छोटी उम्र में जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है वो मां है, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में रहने वाली श्रीजा के सिर से 5 साल की छोटी उम्र में ही मां का साया उठ जाता है।
…लेकिन श्रीजा की किस्मत में पिता का प्यार भी नहीं था
होश संभालने से पहले ही श्रीजा की मां रुचि सोनी इस दुनिया से जा चुकी थी। मां के बाद पिता ही अपने बच्चों का सहारा होते हैं, लेकिन श्रीजा की किस्मत में पिता का प्यार भी नहीं था। मां की मौत के बाद श्रीजा के पिता ने श्रीजा और उसकी छोटी बहन को घर से निकाल दिया, जिसके बाद श्रीजा और उसकी छोटी बहन को नाना सुबोध कुमार, नानी कृष्णा देवी और मामा चंदन सौरभ ने पाला पोसा। जुलाई में जब सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी हुआ तो श्रीजा ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत पूरे बिहार में टॉप किया।
Best Goverment School In Jharkhand :टांगराईन उत्क्रमित मध्य विद्यालय..कई मायनों में है ख़ास.
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में श्रीजा ने 99.4 फीसदी अंक लाकर इतिहास रच दिया है। श्रीजा की इस सफलता को देखकर हर कोई खुश है। श्रीजा की संघर्ष भरी कहानी को सुनकर हर कोई उसके हौसले और मेहनत की तारीफ कर रहा है। श्रीजा की कहानी हर किसी को भावुक कर देती है। श्रीजा ने 10 वीं की परीक्षा में 497 अंक लाकर न सिर्फ अपने नाना- नानी, बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन किया है।
यह भी पढ़े :- जमशेदपुर: अभिजीत बना मैट्रिक जैक बोर्ड का झारखंड टॉपर
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!