Jamshedpur: आज दिनांक 6 जून 2024 को अखिल झारखंड छात्र संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक एवम कुंदन यादव के नेतृत्व में ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेंस के प्राचार्य डॉक्टर वीना प्रियदर्शनी को ज्ञापन सौप कर छात्राओं के समस्या से अवगत करवाया गया।
क्या है मामला – सीबीसीएस के तहत सत्र 2020 से 2023 एवम 2021 से 2024 के लिए पूरे यूनिवर्सिटी में हजारों छात्रों ने विभिन्न महाविद्यालयो में नामांकन लिया उसके बाद कोई छात्र किसी विषय में फेल हो गया , कुछ छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नही भरा , ऐसा हर एक महाविद्यालय में समस्या व्याप्त है , ऐसे छात्रों के लिए 1 बार परीक्षा देने का अवसर दिया गया लेकिन नोटिस छात्रों तक नही पहुंचने के कारण सैकड़ो छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए उसके बाद सरकार के द्वारा नई शिक्षा प्रणाली एन ई पी 2020 लागू किया गया जिसके बाद ये ओल्ड कोर्स के छात्र हो गए और इनसभी छात्रों के ऊपर से विश्वविद्यालय का ध्यान हट ही गया है और इनका परीक्षा विश्वविद्यालय लेने की जरूरत नहीं समझ रहा है । ये छात्र वर्तमान में 3 वर्ष पढ़ने के बाद भी इनका स्नातक पूर्ण नहीं हुआ है।
हेमंत पाठक ने कहा विश्वविद्यालय ओल्ड कोर्स के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है जिन छात्रों का कोर्स अभी तक खत्म हो जाना चाहिए वैसे छात्र अभी भी पहला ,दूसरा ,तीसरा ,चौथा सेमेस्टर में अपने बेक पेपर की परीक्षा के नोटिस का इंतजार कर रहा है, और विश्वविद्यालय को इन छात्रों के प्रति किसी तरह का कोई सहानुभूति नहीं है , परीक्षा नियंत्रक छात्र नेताओं का फोन नही उठाते है अगर गलती से किसी का फोन उठा भी ले तो सही से उनका शिकायत भी नही सुनते है आजसू छात्र संघ यह मांग करता है की NEP 2020 के छात्रों का परीक्षा करना जितना जरूरी है उतना जरूरी इन छात्रों का परीक्षा करवाना भी है विश्वविद्यालय एक विशेष परीक्षा का आयोजन करके ऐसे तमाम छात्रों का कोर्स खत्म करवाने का कार्य करे , किसी भी छात्र के सौतेला व्यवहार आजसू छात्र संघ नही होने देगा , अगर 10 दिन के भीतर इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं होता है तो सैकड़ो छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का काम आजसू छात्र संघ करेगा। इस दौरान आजसू के पूर्व कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ,पूर्व कोषाध्यक्ष कुंदन यादव ,स्वाति कुमारी, अंजलि गोराई ,रुखसार खातून,रानी कुमारी ,सोनाली सिंह ,वफा शमीम , आइसा सिद्धिकी,के. लता ,मिलन सिंह ,प्रिया राजपूत, कुशुम पाल , रेणु सांडिल, प्रतिमा कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!