झारखंड से वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के ख़त्म होने की बात सामने आई है. एनआईटी कैंपस में एक सप्ताह से चल रहे 37 झारखंड बटालियन एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया। इसमें 35 शिक्षण संस्थानों के 550 एनसीसी कैडेट ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मौके पर कैंप कमांडेंट कर्नल संजय शांडिल्य कमांडिंग ऑफिसर 37 झारखंड बटालियन एनसीसी ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर हमें राष्ट्रीयता के भावना से काम करना है। देश की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी हमारी है, जिसका हमें निर्वहन करना है।
Also read : गंगा नदी पर मटिहानी से शाम्हो के बीच नए पुल निर्माण की केंद्र सरकार ने दे दी मंजूरी
एनसीसी कैडेट ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी
उन्होंने प्रशिक्षण शिविर के सफलतापूर्ण समापन पर सभी एनसीसी कैडेट को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण के समापन सह सांस्कृतिक समारोह में एनसीसी कैडेट ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर एनआईटी के निदेशक प्रो. करुणेश कुमार शुक्ला, सम्मानित अतिथि एनआईटी के रजिस्ट्रार कर्नल डॉ. एनके राय विशिष्ट अतिथि आर भी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया गया।
Also read : जमशेदपुर कला के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, उगअ हो सूरज देव का पोस्टर हुआ लांच
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!