
सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. 17 जिलों में कक्षा एक से ऊपर तक के सभी स्कूल, कालेज, कोचिंंग खोलने को कहा गया है.
सात जिलों में अभी कक्षा एक से कक्षा नौ तक स्कूल नहीं खोलने की हिदायत दी गई है. ऐसा इसलिए कि यहां कोरोना संक्रमण की स्थिति में अभी सुधार नहीं आया है. इनमें रांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, देवघर, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा और बोकारो जिले शामिल हैं. बहरहाल, सरकारी स्कूलों के संबंध में तो स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने साफ कह दिया है कि शुक्रवार से सरकारी स्कूल खुल जाएंगे. इस बीच सभी स्कूल अपनी तैयारी कर लें. सरकारी स्कूलों को आज शाम तक आदेश भेज भी दिया जाएगा. लेकिन प्राइवेट स्कूल कब से खुलेंगे, इसका निर्णय उन्हें खुद करना है.आइए, देखें किस जिले में क्या तैयारी चल रही है-
कोडरमा जिले में डीसी के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे स्कूल संचालक
कोडरमा जिले में स्कूल खोलने के फैसले से छात्रों के अभिभावकों में खुशी है. स्कूल प्रबंधन भी जिला उपायुक्त के आदेश का इंतजार कर रहे हैं .संभव है कि आदेश आज शाम तक जारी हो जाएगा .इधर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन झारखंड ने राज्य में स्कूलों को खोलने को लेकर लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है.
एसोसिएशन के जिला सचिव तौफीक हसन ने कहा कि एसोसिएशन ने समय-समय पर सरकार के समक्ष स्कूल, शिक्षण संस्थानों, बच्चों से जुड़ी प्रत्येक समस्याओं को ज्ञापन, ई-मेल, टि्वटर, समाचार पत्र एवं इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हर समय अवगत कराता रहा, जिसका परिणाम देखने को मिला है. उन्होंने अन्य सात जिलों के स्कूलों को भी शीघ्र खोलने की मांग की है.
पलामू जिले में भी विभागीय निर्देश पहुंचने की प्रतीक्षा कर रहे स्कूल
पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित एकके डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डा जीएन खां ने बताया कि स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. विभागीय निर्देश मिलते ही स्कूल खाेल दिया जाएगा. स्कूल खोलने में 3-4 दिन लगेंगे. स्कूल में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है. पूर्व से ही सफाई की व्यवस्था है. इस बार प्राथमिक सेक्टर के बच्चे दो साल बाद स्कूल का मुंह देखेंगे. इससे शिक्षा के क्षेत्र में कमजाेर हाेती नई पीढ़ी बच जाएगी. बैरिया स्थित वीपीएम ज्ञान निकेतन स्कूल की प्राचार्या सुनिता शर्मा ने बताया कि स्कूल खोलने की मंगलवार से तैयारी शुरू कर दी गई है. सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन के आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है. विद्यालय की सफाई शुरू करा दी गई है. सैनिटाइजशन की व्यवस्था की जा रही है. अभिभावकों से घोषणा पत्र लिया जाएगा.
लोहरदगा में सरकारी गाइडलाइन की प्रतीक्षा कर रहे प्राइवेट स्कूल
लोहरदगा में निजी विद्यालयों को खोले जाने को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है . प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की राज्य स्तरीय कमेटी की सदस्य सुषमा सिंह का कहना है कि राज्य सरकार के गाइडलाइन का हम सभी इंतजार कर रहे हैं. जब तक सरकार की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन प्राप्त नहीं होता है, तब तक स्कूलों को खोलने को लेकर कोई भी अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सकता है. हालांकि स्कूलों को खोलने को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सैनिटाइजेशन का काम भी पूरा कर लिया गया है. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूलों को खोला जाएगा.
चतरा जिले में शुक्रवार से स्कूल खुलने की संभावना, तैयारी शुरू
उधर, झारखंड के चतरा जिले में कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुक्रवार से शुरू होने की संभावना है. पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं खोलने की अनुमति फिलहाल चतरा जिले को नहीं दी गई. कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऐसा किया गया है. वैसे प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की साफ सफाई शुरू हो गई है. सभी को उम्मीद है कि अगले पखवारे तक यहां भी सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. सभी स्कूलों में रौनक लौग आएगी.
हजारीबाग जिले में बुधवार से खुल जाएंगे सभी प्राइवेट स्कूल
हजारीबाग जिले में सभी निजी स्कूल कल बुधवार से खुल जाएंगे. निजी स्कूल संघ ने इसकी सूचना भी जारी कर दी है.कुछ स्कूल आज मंगलवार से ही खुल गए हैं. सरकारी विद्यालयों को लेकर आज मंगलवार को जिला उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद द्वारा दिशा निर्देश जारी किए जाने की संभावना है. सभी स्कूल संचालकों को सरकारी गाइडलाइन की प्रतीक्षा भी है.
रामगढ़ जिले में स्कूलों को सरकारी गाइडलाइन की प्रतीक्षा
रामगढ़ जिले में पहली कक्षा से स्कूल खोलने को लेकर ऊहापोह की स्थिति है. हालांकि नौवीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं शुक्रवार से शुरू होने की उम्मीद है. आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ के प्रिंसिपल पंकज कुमार जैन ने बताया कि स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकार या जिला प्रशासन से अभी कोई गाइडलाइन नहीं आया है. जिले के सभी स्कूल प्रबंधन सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.
पश्चिम सिंंहभूम जिले में बुधवार से शुरू होंगी कक्षाएं
पश्चिम सिंंहभूम जिले के चाईबासा के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा नन्ही दुनिया से दशम तक की कक्षाएं बुधवार से शुरू हो जाएंगी. स्कूल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है. इसमें कहा गया है कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार कक्षाएं चलेंगी.
सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस में स्कूल आना है. विद्यालय का समय प्रातः 8:45 बजे से अपराहन 2:15 बजे तक रहेगा. यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य ने दी. उधर, सरकारी स्कूलों सरकारी निर्देश पहुंचने का इंतजार है. वैसे स्कूलों में साफ सफाई शुरू हो गई है. नगरपालिका बंगला मध्यविद्यालय चाईबासा में मंगलवार सुबह से ही कर्मचारी स्कूल की सफाई करते नजर आए.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!