उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की बैठक की अध्यक्षता
उपायुक्त ने सम्बद्ध अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा-“अवैध बालू एवं पत्थर उठाव पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें
समाहरणालय सभागार में जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लीगल बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा कर अवैध खनन, उठाव एवं परिवाहन मे संलिप्त लोगों पर नियम-संगत धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने जिले में संचालित स्टॉक यार्ड के बारे में जानकारी लेते हुए लीगल बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी नें बताया कि जिले में कुल 9 लीगल बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया में हैं, जो आगामी निविदा समिति के बैठक के उपरांत अग्रतर कार्यवाही की जाएगी।
वित्तीय वर्ष में 20.39 लाख जुर्माना के रूप में वसूली की गई है
जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष माह 2022-2023 में अवैध बालू उठाव एवं परिचलन के खिलाफ कुल 52 FIR दर्ज किए गए हैं, जिनमें कुल वाहनों की संख्या 56 ट्रेक्टर, 39 हाइवा, 01 डम्फर, 7 (407) तथा 17 भंडारण स्थल 3 ईट भट्ठा पर पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष में 20.39 लाख जुर्माना के रूप में वसूली की गई है।
अवैध खनन के विरुद्ध नियमित औचक निरीक्षण अभियान चलाने हेतु..
समीक्षा बैठक के दौरान अवैध खनन के विरुद्ध नियमित औचक निरीक्षण अभियान चलाने हेतु उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को चार पुलिस बल प्रदान करने के निर्देश दिए, वहीं चावलीबासा में चेक पोस्ट स्थापित कर नियमित जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि अवैध बालू एवं पत्थर उठाव संबंधित प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए संलिप्त व्यक्तियों पर नियम-संगत कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस क्रम में दलमा में पत्थर उठाव से संबंधित प्राप्त शिकायत पर किए गए करवाई के बारे में जानकारी प्राप्त कर जिला खनन पदाधिकारी को स्वयं उक्त मामले में निरीक्षण कर संलिप्त व्यक्तियों पर नियम संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सरायकेला:इलेक्शन ऑफिसर बताकर सरायकेला के बीएलओ के खाते से उड़ाए 74 हजार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!