Jeep Grand Cherokee Launch Date: जीप नवंबर के महीने में भारत में अपने लेटेस्ट ग्रैंड चेरोकी एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. यह एक फ्लैगशिप सेगमेंट की SUV होगी और पूरी तरह से फीचर लोडेड होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस SUV को कंपनी 11 नवंबर के दिन भारत में लॉन्च कर सकती है और इसी दौरान कंपनी इसके पूरे फीचर्स, इंजन स्पेक्स और कीमत से पर्दा उठाएगी. अगर आप आने वाले समय में अपने लिए एक SUV लेने की सोच रहे हैं तो Jeep Grand Cherokee को चेकआउट कर सकते हैं. चलिए इस कार के फीचर्स और इंजन स्पेक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Jeep Grand Cherokee Engine
बता दें इंटरनेशनल माकेट में इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है. लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय बाजार में इस कार को केवल 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किया जाएगा. Jeep ने अपनी इस कार को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है और इसके साथ ही इसमें ड्राइविंग मोड्स का सपोर्ट भी देने वाली है. राइडिंग मोड्स की अगर बात करें तो इसमें ऑटो, स्पोर्ट, सैंड, स्नो और मड शामिल है. इसका इंजन कितना पावर जेनरेट करेगा फिलहाल इसकी जानकारी हमारे पास पूरी तरह से नहीं है.
Jeep Grand Cherokee Features
फीचर्स की अगर बात करें तो इस कार में आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स मिल जाएंगे. इन फीचर्स में मुख्य तौर पर 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, ADAS, हेड अप डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स और पॉवर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इस कार के बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल के बीच आपको हर वेरिएंट में अलग फीचर्स देखने को मिल सकता है.
Jeep Grand Cherokee Price
इस कार के कीमत से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो फिलहाल तो हमारे पास नहीं है. लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी इस कार को 85 हजार रुपये के करीब हो सकती है. लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Mercedes GLE, BMW X5 और Land Rover Discovery से होने वाला है.
Report – Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!