…यह पिछले साल ही मंदी की चपेट में आ चुकी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध और तमाम मुश्किलों के बावजूद भारत में फिलहाल मंदी नहीं आएगी। आज यहाँ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। वित्त मंत्री द्वारा लोकसभा में सोमवार को दिए गए इस बयान पर भाजपा के ही नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वित्त मंत्री ने सही कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर मंदी का कोई खतरा नहीं है, क्योंकि यह पिछले साल ही मंदी की चपेट में आ चुकी है।
MBA CHAI WALA in Jamshedpur | Mashal News
“मोदी भक्त स्वभाव से निरक्षर हैं या फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र के साथ हैं- सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “स्वामीजी, भक्तों को आपका ट्वीट पसंद नहीं आएगा, क्योंकि उनके मुताबिक हम अमृत काल में हैं। यूजर की इस प्रतिक्रिया पर सुब्रमण्यम स्वामी ने जवाब देते हुए लिखा, “मोदी भक्त स्वभाव से निरक्षर हैं या फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र के साथ हैं। 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के बाद अब वे ‘मंदी नहीं आएगी’ कहने तक सिमट गए हैं।
आज हम शेष दुनिया के मुकाबले अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में-वित्त मंत्री
ज्ञातव्य है कि सोमवार को लोकसभा में नियम 193 के तहत महंगाई के विषय पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा, “मुश्किल दौर में पूरा देश एक होकर खड़ा हुआ और यही कारण है कि आज हम शेष दुनिया के मुकाबले अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में हैं। विगत दो वर्षों से निरंतर एक ओर जहां विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष जैसी एजेंसियां जहां दुनिया की खराब आर्थिक स्थिति की बात कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनका कहना है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।
क्या भारत की केंद्रीय जांच एजेंसियां बन रही हैं राजनीतिक हथियार ?
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!