घरेलू बाजार में चीनी की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार एक बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है. आपको बता दें कि फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा चीनी का उत्पादन भारत में होता है. लेकिन निर्यात के मामले में भारत का नंबर दूसरा है. फिलहाल भारत से ज्यादा ब्राजील ही है जो चीनी को निर्यात करता है.
एक्सपोर्ट को सीमित करेगी सरकार !
ऐसे में कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार चीनी के एक्सपोर्ट ( Sugar Export) पर लिमिट (Export Limit) तय कर सकती है. माना जा रहा है कि सरकार इस सीजन में चीनी के निर्यात को 10 मिलियन टन पर सीमित कर दे. अगर ऐसा हुआ तो 6 सालों में ये पहला मौका होगा जब सरकार चीनी के निर्यात पर किसी प्रकार की बंदिशें लगाएगी.
कुछ दिनों पहले ही लगा था गेंहू एक्सपोर्ट पर बैन
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही सरकार ने घरेलू जरूरतों को देखते हुए गेहूं के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था. ऐसे में चीनी पर एक्सपोर्ट नियंत्रण का फैसला भी मार्केट पर बड़ा असर डाल सकता है.
चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी
उपभोक्ता मंत्रालय (Ministry Of Consumer Affair) के मुताबिक बीते दिन यानी 23 मई को चीनी का औसत मूल्य 41.58 रुपये प्रति किलो था. वहीं अधिकत्तम मूल्य 53 रुपये प्रति किलो तो न्यूनत्तम मुल्य 35 रुपये प्रति किलो था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!