
जिला सैनिक कल्याण केंद्र चाईबासा के पदाधिकारी कर्नल किशोर एवं आर्मी कैंप के 220 फील्ड रेजीमेंट द्वारा संयुक्त रूप से वेटरन्स डे का आयोजन किया गया जिसमें करीब 90 से अधिक पूर्व सैनिक एवं कई सेना के अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में वेटरन्स डे कि इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के मंच संचालक सरदिंदु शेखर ने कहा कि 1953 में इसी दिन भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा, जिन्होंने 1947 के युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था,औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हुए थे।
वीर नारियों का सम्मान
पहला वेटरन डे 14 जनवरी 2016 को मनाया गया था और रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में इंटरैक्टिव कार्यक्रमों की मेजबानी करके हर साल इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया था। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए जिला सैनिक कल्याण केंद्र एवं सुनारी आर्मी कैंप द्वारा इस वर्ष भी वेडनेस डे का आयोजन किया गया, जिसमें वीर नारियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर एवं जनरल करियप्पा के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। मौके पर उपस्थित सभी वेटरेनस ने अपनी सेना से जुड़ी यादों को सभी के समक्ष साझा किया।
सैनिकों के सम्मान के साथ-साथ उनके परिवारों और उनके आश्रितों के लिए..
कर्नल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की सेवा करके आये गौरव सेनानियों की सेवा करने का सुअवसर पाने हेतु अपनी बधाइयां दी। इस अवसर पर कर्नल किशोर सिंह ने कहा कि सैनिकों के सम्मान के साथ-साथ उनके परिवारों और उनके आश्रितों के लिए सेवा-निवृत्त जीवन में उनकी समस्याओं को हल करने के लिए अत्यधिक प्रयासों के साथ पुनर्वास की देख-भाल करना हमारी अहम जिम्मेदारी है।220 फील्ड रेजीमेंट के कर्नल अमित भारद्वाज द्वारा सभी को वेटरन्स डे की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए देश में सेना के महत्व को बतलाया गया। आयोजित कार्यक्रम में जनरल पी सभरवाल ब्रिगेडियर सीएस वैद्यनाथन ब्रिगेडियर RV सिंह cdr संजीव रमन col
नाथ एवं adm कमांडर स्टेशन हेड क्वार्टर के साथ-साथ इस लौहनगरी के सभी पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
जिनका हुआ सम्मान
01)Col बसु
02) पेटी ऑफिसर सुखविंदर सिंह
03) हवलदार अवधेश कुमार
04) हवलदार सतनाम सिंह
05) सूबेदार शैलेंद्र कुमार
06) Sgt प्रमाणिक

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!