
छत्तीसगढ़ से एक बहुत बड़ा मामला सामने आया है। यह घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है। आजकल के लोग टेबलेट का गलत इस्तेमाल कर रहे है। नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली कफ सिरप और टेबलेट के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक युवक अपने पास प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप और टेबलेट रखा हुआ था और उसे बेचने की फिराक में घूम रहा था।
नशीली कफ सिरप
आरोपी के पास से दोपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार उस हुलिये के लड़के को चिन्हांकित कर पकड़ लिया। जब टिकरापारा पुलिस की टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नशीली कफ सिरप और टेबलेट मिले। युवक सिरप को बेचने की फ़िराक में था। यह टिकरापारा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ नगर का मामला है।
Also read : Bihar : नहीं थम रहा नशे का कारोबार, शराबबंदी के साथ-साथ बढ़ी कफ सिरप की तस्करी
आरोपी का नाम मोह. अलीम है, जो ईदगांह भाठा का रहने वाला है। आरोपी के पास कुल 30 शीशी नशीली कफ सिरप मिले। जिसकी कीमती लगभग 5250 रूपये और बिक्री रकम 6000 बताई गई है। दोपहिया वाहन की कीमती लगभग 32000 रूपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ टिकरापारा थाना में अपराध क्रमांक 444/22 धारा 21 दर्ज कर कार्रवाई की है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!