पति की गैरमौजूदगी में एक महिला के जेठ, ननदोई तथा एक अन्य व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिलाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म और उस घटना का बनाया वीडियो । पीड़िता की अर्जी पर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया।
सोमवार को कोर्ट के निर्देश पर घोसी पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। यह मामला घोसी कोतवाली क्षेत्र का है। मऊ शहर के एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी शादी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 22जून2020 को हुई थी।
प्रेम विवाह होने के कारण ससुराल के लोग शादी होने के बाद हरियाणा चले गए। दस माह बाद अप्रैल 2021 के अंतिम सप्ताह में ससुराल वाले गांव आये।महिला द्वारा यह आरोप है कि जेठ की नीयत उसके प्रति खराब हो गई थी। वह महिला से छेड़छाड़ के साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा ।
इनलोगों पर यह आरोप है कि 16 नवंबर 2021 को महिला का पति कहीं चला गया तो बगली पिजड़ा निवासी उसके ननदोई ने गांव आकर घर में पार्टी दी। पार्टी में धोखे से जेठ और ननदोई ने महिला को नशीला पदार्थ खिला दिया। महिला के अचेत हो जाने पर उन आरोपियों ने उसके साथ एक एक कर शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया गया।
पति ने महिला को ही डांटा-फटकारा।
अगली सुबह जब महिला का पति वापस आया तो पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई। पति ने महिला को ही डांटा-फटकारा। इस कारण आरोपियों का मनोबल और बढ़ गया। आरोपी उसकी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बाद में भी महिला का जबरन शारीरिक शोषण करते रहे।परेशान होकर पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली में की , लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने आरोपी जेठ और ननदोई सहित तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई में जुट गई।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!