
उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. डॉक्टर की बड़ी लापरवाही के कारण अमेठी जिले के निजी अस्पताल में एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को मामूली सिरदर्द और उलटी की तकलीफ थी. उस बच्चे का नाम युवराज सिंह था. इसी कारण उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था लेकिन मामूली सी उलटी और सिरदर्द के कारण उसे डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया गया लेकिन इंजेक्शन लगते ही बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
जगदीशपुर थाना श्रेत्र में नेशनल हाईवे 56 पर स्थित राधेश्याम सत्यप्रकाश ट्रामा सेंटर के अंतर्गत आता है यह घटना. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. इस तरह की छोटी सी लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है. डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है. जब परिजन अपने अपनों को डॉक्टर को सौपतें है तो इसी विश्वास के साथ की वो ठीक होकर लोटेंगे. लेकिन एक छोटी सी लापरवाही से डॉक्टर के ऊपर से विश्वास उठते देर नहीं लगती.
अस्पताल पर लगाये गए ये आरोप-
परिजनों का कहना है कि जब वो बच्चे को यहाँ लेकर आए थे तो बच्चे को सिर्फ सिरदर्द और उलटी की तकलीफ थी इसीलिए उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए लेकर आए थे. पहले उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया उसके बाद डॉक्टर ने किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी. तो उसे राधेश्याम सत्यप्रकाश अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे एक इंजेक्शन दिया गया जिसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि यहाँ के डॉक्टरों की डिग्री फर्जी है और यहाँ मौत का खेल खेला जाता है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!