बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना पिलाना, शराब बनाना और शराब बेचना अपराध है. इसके बावजूद बिहार में शराब तस्करी के मामले सामने आते हैं. बिहार में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस सक्रिय है.
जिसके बाद तस्कर शराब तस्करी के एक से एक तरीके ईजाद कर रहे हैं. एंबुलेंस, कचड़े और भूसे की ट्रक में शराब तस्करी के बाद अब पटना में शराब तस्करी के लिए एक अनोखी जुगाड़ सामने आया है. यहां एक बड़ी ट्रक में तहखाना बनाकर शराब तस्करी की जा रही थी. लेकिन पुलिस की नजर में ट्रक में बना तहखाना आ गया जिसके बाद पुलिस ने 50 लाख रपए की शराब बरामद की है.
दरअसल पटना में बिहटा थाना क्षेत्र के परेव पुल के पास पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम ने विदेशी शराब से भरा एक ट्रक बरामद किया है. ट्रक से बरामद शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है.
ट्रक में तहखाना बना छुपाई थी शराब
पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा है वह आरा से पटना आ रहीं थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की ट्रक पर शराब ले जाई जा रही है जिसके बाद वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक को रोककर जांच पड़ताल शुरू की, जिसमें ट्रक के ऊपर बाथरूम का सामान लदा हुआ था. साथ ही ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर अंग्रेजी शराब छुपाए गये थे. पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर लिया साथ ही ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान हरियाणा, सोनीपत जिले के गनौर थाना के उदेसीपुर निवासी जितेंद्र कुमार और खलासी की पहचान कलमचित सिंह के रूप में हुई है.
झारखंड से लाई जा रही थी शराब
इस कार्रवाई के बार में उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि पटना उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को सूचना मिली थी की भोजपुर से पटना की ओर महाराष्ट्र नंबर का ट्रक शराब की खेप लेकर जा रहा है. इसके बाद पुलिस की सहायता से परेव पुल के पास वाहन जांच अभियान चलाया. और ट्रक को गिरफ्त में लिया. ट्रक पर झारखंड से शराब लोड की गयी थी जिसे पटना और मुजफ्फरपुर में उतारा जाना था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!