छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आजकल लोग बेखौफ होकर चोरी के वारदात को अंजाम दे रहे है. छत्तीसगढ़ के कोटा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम घुटकू निवासी व ग्राम मोहन्दी के दो लोगों ने बाइक चोरी की रिपोर्ट कोटा थाने में दर्ज कराई थी। पुरे घटना के बारे में पुलिस को बताई गई.
Also read : ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री फिल्म की स्क्रीनिंग के चलते धारा 144 लागू पर भड़के
शिकायत दर्ज करने के बाद कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमों ने बाइक तलाश करने की कोशिश की। उसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेलटुकरी निवासी शम्मी वर्मा पिता गिरवर वर्मा (20 वर्ष) और नरेंद्र कौशिक पिता दुखी राम कौशिक (32 वर्ष) निवासी ग्राम पिपरतराई के साथ एक अपचारी बालक अपने पास बाइक रखे हुए हैं।
Also read : छत्तीसगढ़ में जल-जंगल-ज़मीन की कोर्पोरेट लूट दमन और विस्थापन के खिलाफ जनसंघर्षों का राज्य सम्मेलन
जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि तीन अलग-अलग जगहों से तीन बाइक उन्होंने चोरी की है। इस मामले में अब तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ये तो अच्छा हुआ कि चोरों को पकड़ लिया गया. छत्तीसगढ़ के अपराधी इतने बेखौफ हो गए है कि चोरी, मर्डर जैसे वारदात को अंजाम दे रहे है. लगातार ऐसी घटना सुनने को मिलती है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!