
शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है
खरसवां : कुचाई पुलिस ने छापामारी कर विदेशी शराब के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ज्ञात हो कि विगत दिनों कुचाई के लोपटा गांव के जंगल क्षेत्र के एक कच्चे मकान से छापामारी कर पांच व्यक्तियों को अवैध अंग्रेजी शराब की बोतल एवं कार्टून में पैक करते हुए गिरफ्तार किया गया था. वहीं कुछ अन्य लोग फरार चल रहे थे.
छापामारी में अवैध अंग्रेजी शराब करीब 4 हजार लीटर एवं 800 लीटर स्प्रीट व अन्य सामान बरामद किया गया था. इस संदर्भ में कुचाई थाना कांड सं0- 34/2024 दिनांक-18.10.2024 धारा- 336/338/340/341 बीएनएस एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम, कॉपी राईट एक्ट अधिनियम की धारा- 63 के अतंर्गत 10 व्यक्तियों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया था. इस कांड के फरार अभियुक्त सह खुदीपीढ़ निवासी मधुसूदन प्रधान,पदमपुर निवासी अजय मंडल और दलाईकेला गांव निवासी श्याम सुंदर मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है. गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराध का इतिहास रहा है. इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक हुंडई की सेंट्रो कार और दो मोबाइल जप्त किए गए हैं.
इस छापामारी अभियान में मुख्य रूप से कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, खरसवां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार, दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र सिंह मुंडा, डील्सन बिरूवा आदि शामिल थे.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!