आज के समय में नशा से होने वाले नुकसान के बारें में हर कोई जानता है लेकिन फिर वह इसे बड़े शौक के साथ लेता है। युवा शराब, सिगरेट, ड्रग्स सहित न जाने कितनी जहरीली चीजों का सेवन करते है। वह इन चीजों के इतने ज्याजा लती हो जाते है कि इसके बिना शायद ही वो रह पाते है। अत: हमेशा नशे से बचके रहना होगा। उन्होंने कहा कि मादक द्रव्य दुरूपयोग सबसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। यह एचआईवी, हेपेटाइटिस, तपेदिक जैसे गंभीर रोगों का कारण है, इसके अलावा इसके आर्थिक हानि और असामाजिक व्यवहार जैसे कि चोरी, हिंसा और अपराध एवं सामाजिक कलंक तथा समाज का समग्र पतन कई रूपों में दुष्प्रभाव भी हैं।
रोकथाम के लिए सीएस ऑफिस सभागार मे तीन दिवसीय उन्मुखीकरण शुरू हुआ
यह व्यक्तियों और समाज को कई क्षेत्रों में नष्ट कर देती है. ऐसे ड्रग्स की लऊत के कारण भूख और वजन, कब्ज, चिंता का बढ़ना और चिड़चिड़ापन, नींद आना और कामकाज की हानि का गंभीर नुकसान होता है। जमशेदपुर के मानसिक, न्यूरोलॉजिकल और नशा से संबंधित बीमारियों की रोकथाम के लिए सीएस ऑफिस सभागार मे तीन दिवसीय उन्मुखीकरण शुरू हुआ। इसमें पहले दिन बहरागोड़ा,चाकुलिया और मुसाबनी के सीएचओ ने भाग लिया। सीएस डॉ. साहिर पाल ने बताया कि इस उन्मुखीकरण में सभी ब्लॉक के सीएचओ को भाग लेना है और उन्हें जानकारी दी जाएगी। नशे के कारण आज पूरा समाज बर्बादी के कगार पर है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!