
आपने कई अनोखी चोरी के किस्से सुने होंगे फिल्मों में भी कई मज़ेदार और चौकाने वाली चोरियां देखी तो ज़रूर होंगी | लेकिन ऐसे कई चोर भी मौजूद हैं जिनके चोरी और डकैती के अनोखे तरीके होते हैं | हालांकि चोरी बुरी बात है लेकिन कुछ चोरों के तरीकें ऐसी होती है जिनपर फिल्में भी बन जाती है |जबसे कोरोना ने दुनिया को अपने चपेट में लिया है तबसे कई देशों में गरीबी बढ़ गयी है | लोग बेरोजगार होने के बाद चोरी, छिनतई, मर्डर और न जाने क्या क्या करने लगे हैं| आज हम ऐसे ही एक चोरी की कहानी आपके सामने ला रहे हैं जिसने पुलिस के नाक में दम कर दिया है|
पटरियों पे अनगिनत पैकिंग के डिब्बे पड़े मिलते हैं
अमेरिका के लॉस एंजलिस में चोरों ने चोरी का अनोखा तरीका खोजा है | यही कारण है कि वहां की पटरियों पे अनगिनत पैकिंग के डिब्बे पड़े बिखरे हुए मिलते हैं | सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही है | ये चोर सिर्वाफ महंगे सामानों की ही चोरी करते हैं | आएये जानते हैं विस्तार से |
ये भी पढ़ें : Jamshedpur Local News: मानगो संकोसाई की स्थिति बद से बदतर पानी के लिए लोग बेहाल
ऐसे करते हैं चोरी, हाथ की सफाई में माहिर है चोर
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजलिस में मालगाड़ी द्वारा बड़े स्तर पर पार्सल एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जाता है | इसी का फायदा चोर उठाते हैं | ये चोर और उनकी टोली सिर्फ माल गाड़ियों को ही टारगेट करते हैं | ऐसा इसलिए क्यूंकि इनमे ज्यादातर अमेजन (Amazon), यूपीएस (UPS) और फेडएक्स (FedEx) जैसी कंपनियों के पार्सल होते हैं| इन्ही पर्सल्स को चोर अपने निशाने में रखते हैं |
जब भी कोई मालगाड़ी पटरी पर जैसे ही रुकती है, चोर डिब्बे पर चढ़ते हैं और लॉक बोल्ड कटर से उसे काट देते हैं| ये चोर इतने माहिर होते हैं कि मालगाड़ी अच्छी तरह से लॉक होने के बावजूद ये ट्रेन से पार्सल उड़ा ले जाते हैं | ये वही सामान निकलते हैं जो मेहेंगे होते हैं | जिन सामानों को बेचा नहीं जा सकता वैसे सामान को चोर वहीँ छोड़ देते हैं | ट्रेन से सामान निकलने के बाद पैकिंग को पटरी पर ही फेंक देते हैं |
कितना हुआ नुक्सान
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इन पुरे चोरी के मामले में करोड़ों का नुकसान हुआ है| अबतक मालगाड़ी से लूट करने वाले 100 अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है |लेकिन ये चोरी अभी भी जारी है और इस पे पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है|पुलिस चोरों की तलाश में लगी है |अपराध बढ़ने का मुख्य कारण गरीबी बताई जा रही है जो महामारी के दौरान बढ़ी है| हालांकि, स्थानीय पुलिस का दावा है कि वो अपराधियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं |
पार्सल सुविधा हो सकती है बंद
इन बढ़ती चोरी के मामलों को देखते हुए अमेरिका के रेलरोड कंपनी यूनियन पेसिफिक का कहना है, लॉस एंजलिस में पार्सल सर्विस बंद की जा सकती है|
ये भी पढें : इंडोनेशिया में महिला पर 100 और पुरुष पर बरसाए गए 15 कोड़े, जानें क्या है पूरा मामला

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!