बिहार से एक बड़ी खबर अवैध खनन को लेकर सामने आ रही है. बिहार में आए दिन अवैध रूप से शराब के ठेके और अवैध खनन की भी ख़बरें आती रहती हैं. जिले के बिहटा में बालू के अवैध खनन को लेकर कई राउंड गोली चलने की खबर सामने आई है। कुछ बालू माफिया को गोली लगने की सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। इस गैंगवार में चार के मारे जाने की बात सामने आई है। मनेर के तीनों व्यापुर और गौरैया स्थान के रहने वाले हैं। एक भोजपुर थाना के रामपुर चांदी का रहने वाला विमलेश था। विमलेश का शव उसके घर पहुंचा है।
Also read : पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा जागरूकता रथ को जिले के सीनियर एसपी प्रभात कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अभी तीन शव नहीं मिले हैं
मनेर के तीनों लोगों के परिजन भी विलाप कर रहे हैं। हालांकि अभी कोई मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है। लोदीपुर और व्यापुर निवासी शत्रुघ्न राय, हरेंद्र राय और गोरेलाल यादव को गोली गोली लगी है। शत्रुघ्न गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। पटना एसएसपी का कहना है कि बिहटा के अमनाबाद दियारा में फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अभी तक कोई भी शव नहीं मिला है। अन्य जगहों पर तलाशी जारी है। बताया जा रहा है कि बिहटा के अमनाबाद बालू घाट पर अवैध खनन को लेकर माफिया के दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
Also read : एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस विद्यालय के प्रेक्षागृह में ग्रैंड-पैरेंटस् डे का किया गया आयोजन
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!