
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ नारेबाजी भी की थी
तमिलनाडु के चेन्नई में राजभवन के बाहर आज बुधवार को एक शख्स ने पेट्रोल बम फेंका. इस मामले में पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया है. इसकी शिकायत गिंडी थाने में दर्ज कराई गई है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम करुक्का विनोद है. मिली जानकारी के मुताबिक विनोद ने तमिलनाडु विधानसभा से महीनों पहले पारित NEET विरोधी विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. पुलिस के मुताबिक विनोद सरदार वल्लभभाई पटेल रोड पर अन्ना यूनिवर्सिटी की ओर से गिंडी आकर राजभवन के गेट के बाहर पेट्रोल बम फेंका. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी से पेट्रोल बम फेंकने के उद्देश्य के बारे में पूछताछ जारी है.
मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए NEET परीक्षा से छूट मिलनी थी, लेकिन…
ज्ञात हो कि तमिलनाडु विधानसभा ने 13 सितंबर 2021 को एक बिल पारित किया था, जिसमें राज्य के छात्रों को मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए NEET परीक्षा से छूट मिलनी थी, लेकिन राज्यपाल एन रवि द्वारा विधानसभा में वापस भेज देने के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका.
यद्यपि उसके बाद तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने इसे इसी साल फरवरी में फिर से पास किया, लेकिन इस बार भी तमिलनाडु के गवर्नर आर एन रवि ने इसे पास करने से इंकार कर दिया है. उनका कहना था कि वे किसी भी हालत में इस बिल को मंजूरी नहीं देंगे.
अलग-अलग धर्मों के कपल को हाई कोर्ट ने नहीं दी सुरक्षा, कहा- लिव इन रिलेशनशिप सिर्फ टाइम पास
‘एबीपी लाइव’ से साभार

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!