बिहार से एक बड़ी बात बच्चों के विवाद को लेकर सामने आई है. पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना के धूमनगर गांव स्थित धूमनगर स्कूल के बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के अभिभावक आपस में भिड़ गए। घटना गुरुवार की दोपहर की है। इस घटना की सुचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुँचे शिकारपुर थाना के एसआई बहादुर राय ने दोनो पक्षो को समझाकर मामला शांत कराया।
बताया जा रहा है कि स्कूल में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की छमाही परीक्षा चल रही है। किसी बात को लेकर बच्चों के बीच विवाद हुआ। बात बच्चों के अभिभावकों तक पहुँच गई। थोड़ी देर में ही बच्चों के अभिभावक लाठी डंडे से लैस होकर स्कूल पहुंच गए।
Also read : सरायकेला: DDC ने समाहरणालय परिसर से “स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे” जागरूकता रथ को किया रवाना
अभिभावकों को समझाकर वापस भेज दिया गया है
हंगामा बढ़ते देख स्कूल के प्रधान शिक्षक संदीप कुमार समेत अन्य शिक्षक अभिभावकों को समझाने लगे। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गयी। एसआई बहादुर राय ने बताया कि बच्चों के विवाद में अभिभावक कूद पड़े थे। अभिभावकों को समझाकर वापस भेज दिया गया है। साथ ही अभिभावकों को कड़ी हिदायत भी दी गयी है ताकि स्कूल में दोबारा इस घटना की पुनरावृत्ति नही हो सके। जिसके बाद से स्कूल की स्थिति सामान्य है। स्कूल के शिक्षको के साथ भी अभिभावकों ने दुर्व्यवहार किया। इसपर शिक्षको के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। बच्चों के बीच हुए विवाद से स्कूल का माहौल बहुत ज्यादा ख़राब हुआ है.
Also read : जमशेदपुर: 82 हजार अभिभावकों ने शपथ पत्र जमा कर बताया कि उनके बच्चे वाहन नहीं चलाते
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!